ऑनलाइन जॉब्स के नाम पर लोगों को जाल में फंसा रहे साइबर ठग, सरकार ने जारी की चेतावनी, ऐसे रहें सेफ
घर बैठे और आसानी से पैसे कमाना कौन नहीं चाहता. ऐसे में लोग सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म पर काम ढूंढते हैं. लोगों की इसी दिलचस्पी और लालच का फायदा साइबर ठग उठाते हैं. साइबर चोर सोशल मीडिया पर GFX या ऐड बनाकर लोगों को ऐसे काम ऑफर करते हैं, जिनमें घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं. इन पोस्टर या ऐड को देखते ही नौकरी की तलाश करने वाले फंस जाते हैं, और यहीं से शुरू होता है साइबर ठगी का खेल.
बिना काम किए हर कोई पैसा कमाना चाहता है. कई बार तो लोग चाहते हैं जो स्मार्ट फोन उनके हाथ में है उसका इस्तेमाल पैसे कमाने में कैसे करें. वे इंटरनेट पर ऑनलाइन जॉब की तलाश करते हैं. इन दिनों लोगों के इसी लालच का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं. Online easy money jobs के नाम पर लोगों से ठगी के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस तरह की धोखाधड़ी में ठग लोगों को ऑनलाइन नौकरी या घर बैठे पैसे कमाने के फरेबी वादों से बहकाकर उनके पैसे या बैंक खातों की जानकारी ले लेते हैं, जिसका इस्तेमाल ठगी में करते हैं.
ये ठगी कैसे होती है?
ऑनलाइन आसान कमाई के झांसे में आने वाले लोग अक्सर फेक जॉब ऑफर्स, वेलकम बोनस या हाई सैलरी जैसे लालच में फंस जाते हैं. ठग नकली वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट या मैसेज के जरिए लोगों से बैंक डिटेल्स, पेमेंट या पर्सनल डाटा लेते हैं. कई बार वे वर्क फ्रॉम होम जॉब्स का झांसा देकर शुरुआत में पैसे मांगते हैं, जिसे जमा कराने के बाद गायब हो जाते हैं. स्कैमर्स लोगों को WhatsApp या मैसेजिंग ऐप्स पर जोड़कर भरोसा हासिल करते हैं और फिर पैसे निकालने से रोक देते हैं.
बचाव के तरीके?
सबसे जरूरी है कि कोई भी ऑनलाइन जॉब ऑफर या आसानी से पैसे कमाने के वादे पर बिना जांच-परख के भरोसा न करें. ऐसी कोई भी साइट या व्यक्ति जिससे आपको उस कंपनी की वैधता, रिव्यू, और आधिकारिक जानकारी न मिले, उससे सावधानी बरतें. कभी भी अपने बैंक अकाउंट या कार्ड की डिटेल्स, OTP, या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें. साइबर दोस्त ने लोगों को सलाह दिया कि कभी भी ऐसे ऑफर मिले तो रुकें, सोचें फिर कोई कार्रवाई करें और संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से बचें.
ठगी हो जाने के बाद क्या करें?
अगर आप ठगी का शिकार हो गए हैं तो तुरंत अपने बैंक या पेमेंट प्लेटफॉर्म को सूचित करें और संबंधित खाते को ब्लॉक कराएं. साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं और शिकायत ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके रिपोर्ट लिखा सकते हैं. इसके साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धोकाधड़ी करने वाले अकाउंट को रिपोर्ट करें. साइबर दोस्त की सलाह है कि पीड़ितों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे नुकसान रोका जा सके और अन्य लोगों को भी बचाया जा सके.
Latest Stories
बिना इंटरनेट के मोबाइल पर चलेगा Live TV! ₹2000 वाले फोन में भी मिलेगी D2M टेक्नोलॉजी, जानें यह कैसे करेगी काम
रिलायंस ने अपने बजट-फ्रेंडली लैपटॉप JioBook की कीमत में की कटौती, ₹4000 सस्ता; जानें नई प्राइस
इंडियन सिम कार्ड का इस्तेमाल कर भारतीयों से ठगी, गुजरात पुलिस ने भंडा फोड़ा, ₹1200 में बिकते थे 1 सिम
