YouTube पर अब 3 मिनट तक का बना सकेंगे शॉर्ट्स, कॉपीराइट्स के नियम में भी हुआ बदलाव

यूट्यूब ने शार्ट्स की अवधि को बढ़ा दिया है. अब यूट्यूब पर शार्ट्स के तौर पर 3 मिनट तक का वीडियो शेयर किया जा सकता है. इसके अलावा YouTube ने 1 मिनट से कम अवधि के वीडियो पर कॉपीराइट प्रतिबंध न लगाने का ऐलान किया है.

यूट्यूब शॉर्ट्स को लेकर नया नियम Image Credit: AFP

कंटेंट क्रिएटरों के लिए खुशखबरी है. यूट्यूब ने शार्ट्स की अवधि को बढ़ा दिया है. अब यूट्यूब पर शार्ट्स के तौर पर 3 मिनट तक का वीडियो शेयर किया जा सकता है. इससे क्रिएटरों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलेगा और यूजर भी अधिक समय तक शार्ट देख पाएंगे. इसके अलावा YouTube ने 1 मिनट से कम अवधि के वीडियो पर कॉपीराइट प्रतिबंध न लगाने का ऐलान किया है.

यूट्यूब ने अपने शॉर्ट्स फीचर में क्रिएटरों को 3 मिनट का वीडियो डालने की छूट दी है. यह फीचर 15 अक्टूबर 2024 से लागू  हो जाएंगे. शॉर्ट में क्रिएटर्स कम समय में अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हैं. जब अब उनको ज्यादा समय मिलेगा तो और बेहतर वीडियो बना पाएंगे. शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट के प्रति लोगों का रुझान देखते हुए यूट्यूब ने यह फैसला लिया है.

क्या हैं नियम

यूट्यूब के नए नियम के हिसाब से 3 मिनट के अंदर का कोई भी वीडियो अगर शेयर किया जाएगा तो उसे शॉर्ट की कैटेगरी में ही गिना जाएगा. ऐसे वीडियो पर रेवेन्यू भी शॉर्ट्स पर मिलने वाले रेवेन्यू के हिसाब से भी दिया जाएगा. हालांकि, प्लेटफॉर्म ने यह स्पष्ट किया है कि 15 तारीख से पहले अपलोड होने वाले वीडियो पर यह नियम लागू नहीं होगा.

कॉपीराइट को लेकर भी हैं नियम

 YouTube ने कॉपीराइट कंटेंट को लेकर भी अपनी रुख साफ किया है. प्लेटफॉर्म ने कहा कि अगर किसी भी 1 मिनट के ऊपर की क्लिप पर कॉपीराइट का क्लेम सही पाया जाएगा. उस क्लिप को वर्ल्ड वाइड बैन कर दिया जाएगा. हालांकि, यूट्यूब ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह नियम सिर्फ 1 मिनट से ऊपर के वीडियो पर लागू होगा. इससे कम अवधि के वीडियो पर इन प्रतिबंधों का कोई प्रभाव नहीं होगा.