OnePlus 15R 5G vs OnePlus 13R 5G: कौन साबित होगा बेहतर? जानें नए मॉडल में क्या कुछ होने वाला है खास
OnePlus 15R 5G भारत में जल्द लॉन्च होने वाला अपग्रेडेड मॉडल है, जो डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और बैटरी में बड़े सुधार लेकर आ रहा है. इसमें अनुमानित 6.83-inch AMOLED डिस्प्ले, 165Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 7000mAh बैटरी मिलने की संभावना है. इसके मुकाबले OnePlus 13R 5G में 6.78-inch AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8 Gen 3 और 6000mAh बैटरी दी गई थी.
OnePlus 15R 5G: भारत में जल्द लॉन्च होने वाला OnePlus 15R 5G इस बार कई बड़े अपग्रेड के साथ आ रहा है, और इसी वजह से टेक बाजार में इसकी चर्चा लगातार तेज हो गई है. कंपनी ने OnePlus 15 5G लाइव स्ट्रीम में साफ कर दिया कि आर-सीरीज का यह नया मॉडल अलग से पेश किया जाएगा, जिससे यह और भी खास बन गया है. पिछले कुछ हफ्तों से यह स्मार्टफोन रूमर मिल में छाया हुआ है और इसके डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ चुकी हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि OnePlus 15R 5G वास्तव में OnePlus 13R 5G से कितना बेहतर है और क्या अपग्रेडेड मॉडल खरीदना सही फैसला होगा.
डिजाइन और डिस्प्ले
OnePlus 15R 5G में इस बार डिजाइन को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. OnePlus 13R 5G के सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल की जगह नया स्क्वायर-शेप्ड कैमरा आइलैंड दिया जा सकता है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. इसके अलावा, नया मॉडल फ्लैट बॉडी डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है, जो प्रीमियम लुक को और बढ़ाता है.
डिस्प्ले में भी बड़ा अंतर देखने को मिलता है. OnePlus 15R 5G में अनुमानित 6.83-inch AMOLED डिस्प्ले, 165Hz रिफ्रेश रेट और लगभग 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलने की संभावना है. इसके मुकाबले OnePlus 13R 5G में 6.78-inch AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और लगभग 4500 निट्स ब्राइटनेस दी गई थी. साफ है कि नया मॉडल ज्यादा स्मूद और ज्यादा ब्राइट स्क्रीन ऑफर करेगा.
परफॉर्मेंस और बैटरी
परफॉर्मेंस के मामले में OnePlus 15R 5G में बड़ा अपग्रेड मिलता है. यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है, जो पिछले साल के OnePlus 13 मॉडल में दिया गया था. दूसरी ओर OnePlus 13R 5G में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है. नया प्रोसेसर गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI-आधारित फीचर्स को और बेहतर बनाएगा.
बैटरी विभाग में OnePlus 15R 5G स्पष्ट रूप से आगे निकलता है. इसमें 7000mAh की विशाल बैटरी मिलने की संभावना है, जबकि OnePlus 13R 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई थी. साथ ही, OnePlus 15R 5G में तेज 100W चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है, जिससे बैटरी बैकअप और चार्जिंग दोनों ही बेहतर रहेंगे.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max की चार्जिंग स्पीड में बड़ा अपग्रेड! अब मिलता है 36W का सुपरफास्ट पावर बूस्ट
कैमरा
OnePlus 15R 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल होने की संभावना है. वहीं OnePlus 13R 5G में 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया था. नया टेलीफोटो लेंस निश्चित रूप से फोटोग्राफी को ज्यादा प्रो-ग्रेड एक्सपीरियंस देगा.
कीमत
OnePlus 13R 5G शुरुआत में 39999 रुपये में लॉन्च हुआ था. माना जा रहा है कि OnePlus 15R 5G की कीमत 42999 रुपये से 44990 रुपये के बीच रह सकती है. यानी कि कीमत में हल्का-सा अंतर है, लेकिन फीचर्स इसे एक मजबूत अपग्रेड बनाते हैं.
Latest Stories
iPhone 17 Pro Max की चार्जिंग स्पीड में बड़ा अपग्रेड! अब मिलता है 36W का सुपरफास्ट पावर बूस्ट
AI और मशीन लर्निंग सीखने का शानदार मौका, सरकार ने शुरू किए 5 फ्री ऑनलाइन कोर्स; देखें पूरी लिस्ट
हैकर का नया हथकंडा, स्पेशल कैरेक्टर नंबर के जरिए हो रही ठगी, एक गलत कॉल से हैक हो जाएगा आपका फोन
