इसी महीने लॉन्च होगा Realme GT 7 Pro स्मॉर्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
Realme GT 7 Pro फोन इसी महीने लॉन्च होगा. कंपनी इसी महीने के अंत तक अपने नए फोन Realme GT 7 Pro को लॉन्च करेगी. फोन की कीमत करीब 54,990 रुपये होगी.
Realme GT 7 Pro फोन इसी महीने लॉन्च होगा. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीजर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी. फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 SoC के साथ आएगा. लीक के मुताबिक फोन में 6,500 mAh की बैटरी लगी होगी और यह 120 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. फोन की कीमत करीब 54,990 रुपये होगी.
चीन की फोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने अपनी सीरीज GT के नए मॉडल को लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी इसी महीने के अंत तक अपने नए फोन Realme GT 7 Pro को लॉन्च करेगी. यह फोन रियलमी के पुराने वर्जन Realme GT 5 Pro से बेहतर होगा. इसमें कुछ नए और शानदार फीचर होने की भी उम्मीद है. Realme ने फोन का टीजर लॉन्च करने के साथ ही उसकी फोटो भी जारी की है.
Realme GT 7 Pro फोन के फीचर्स और कीमत
Realme GT 7 Pro फोन के लॉन्च होने से पहले उसके फीचर के और दाम के बारे में कई सारी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. कुछ लीक्स के मुताबिक फोन की कीमत उसके वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी. फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन शुरुआती कीमत 54,990 रुपये के करीब होगी. अगर फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन में डुअल सिम की सुविधा होगी. इसके अलावा फोन 3G, 4G और 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा. साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट Octa Core का प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा फोन में 12 GB रैम और 512GB का स्टोरेज मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन
अगर फोन के कैमरे, बैटरी और डिस्प्ले की बात करें तो सभी पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर हैं. रियलमी अपने GT मॉडल के इस वैरिएंट को नए फीचर और शानदार लुक के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. अगर फोन की डिस्प्ले की बात करें तो Realme GT 7 Pro में 6.82 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.