OpenAI से दो-दो हाथ करने को तैयार मस्क, लॉन्च किया Grok 5; सभी यूजर्स के लिए फ्री हुआ Grok 4
एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपना नया AI मॉडल Grok 4 सभी यूजर्स के लिए मुफ्त कर दिया है. इसके अलावा, xAI ने अमेरिका में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Grok का नया Imagine फीचर भी मुफ्त कर दिया है. यह फीचर पहले से iOS यूजर्स के लिए मुफ्त था. Imagine की मदद से आप आसान टेक्स्ट या आवाज के जरिए AI से फोटो और वीडियो बना सकते हैं. मस्क ने X पर बताया कि यह फीचर कुछ समय के लिए मुफ्त है.
Elon Musk: एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपना नया AI मॉडल Grok 4 सभी यूजर्स के लिए मुफ्त कर दिया है. यह खबर चौंकाने वाली है क्योंकि Grok 4 पिछले महीने लॉन्च हुआ था. अब कोई भी xAI अकाउंट वाला व्यक्ति Grok 4 का इस्तेमाल बिना सब्सक्रिप्शन के कर सकता है. लेकिन इसमें एक शर्त है: फ्री यूजर्स हर 12 घंटे में सिर्फ 5 सवाल पूछ सकते हैं. यह लिमिट भविष्य में बदल सकती है.
इसके अलावा, xAI ने अमेरिका में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Grok का नया Imagine फीचर भी मुफ्त कर दिया है. यह फीचर पहले से iOS यूजर्स के लिए मुफ्त था. Imagine की मदद से आप आसान टेक्स्ट या आवाज के जरिए AI से फोटो और वीडियो बना सकते हैं. मस्क ने X पर बताया कि यह फीचर कुछ समय के लिए मुफ्त है. यूजर्स अब तक 44 मिलियन से ज्यादा इमेज बना चुके हैं, और यह संख्या बढ़ रही है. लेकिन यह फीचर अभी सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है, बाकी देशों को इंतजार करना होगा.
Grok Imagine का इस्तेमाल कैसे करें?
- Grok ऐप डाउनलोड करें (एंड्रॉयड के लिए Play Store से, iPhone के लिए App Store से).
- ऐप खोलें और ऊपर ‘Imagine’ विकल्प चुनें.
- अपनी इच्छित इमेज के लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें.
- या फिर, अपने फोन से फोटो अपलोड करें और AI से उसे कस्टमाइज करें.
Imagine की खास बात यह है कि यह AI से बनी इमेज को छोटे वीडियो में बदल सकता है. इमेज तैयार होने के बाद ‘Make video’ ऑप्शन पर टैप करें. इसमें चार मोड हैं: Normal, Fun, Custom, और Spicy. यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो बिना जटिल टूल्स के तेजी से AI एनिमेशन बनाना चाहते हैं.
Grok 4 बनाम GPT-5
xAI का Grok 4 को मुफ्त करने का फैसला कई कारणों से लिया गया. AI की दुनिया में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. हाल ही में OpenAI ने GPT-5 लॉन्च किया, जिसके बाद Grok 4 और ChatGPT की तुलना हो रही है. xAI ने Grok 4 को जुलाई में लॉन्च किया था और इसे “दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI मॉडल” बताया था. लेकिन GPT-5 के आने के बाद यह दावा चुनौती में है. GPT-5 में AI की गलतियां (hallucinations) कम होने का दावा किया गया है, और xAI भी इस दिशा में काम कर रहा है. xAI का यह कदम यूजर्स को अपनी ओर खींचने की रणनीति है, ताकि AI मार्केट में वह OpenAI जैसे बड़े खिलाड़ियों से मुकाबला कर सके.
ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा