25 देशों के 80% बच्चे हो रहे साइबरबुलिंग के शिकार, इन टिप्स को फॉलो करके रहें सेफ, यहां करें शिकायत

साइबर बुलिंग आज एक वैश्विक समस्या बन चुकी है. यूनिसेफ के अनुसार, 30 देशों में हर तीसरा बच्चा इसका शिकार है, जबकि WHO के आंकड़े बताते हैं कि 44 देशों में हर छठा बच्चा प्रभावित है. ऑनलाइन पढ़ाई ने बच्चों को डिजिटल दुनिया की आजादी तो दी, पर इसके गलत इस्तेमाल से साइबर बुलिंग, यौन शोषण और मानसिक तनाव जैसे खतरे बढ़ गए हैं.

Cyberbullying Image Credit: Money9

Cyberbullying: ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से बच्चों को मोबाइल और कंप्यूटर्स पर छूट तो मिल गई, लेकिन अब यह छूट धीरे-धीरे लत में बदल गई है. बच्चों को यह लगता है कि वर्चुअल दुनिया में वह कुछ भी करेंगे तो उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. उन्हें पूरी आजादी है. आपत्तिजनक कमेंट्स या फोटोग्राफ पोस्ट करने के बाद भी उन्हें लगता है कि वह बचकर निकल सकते हैं, जबकि यह नहीं जानते कि इस तर की हरकतें साइबर बुलिंग है.

25 देशों के 80% बच्चे हो रहें शिकार

यूनिसेफ के इन आंकड़ों पर गौर करें 25 देशों में लगभग 80 फीसदी बच्चे ऑनलाइन यौन शोषण या शोषण के खतरे को महसूस करते हैं. 30 देशों में हर तीन में से एक बच्चा साइबर बुलिंग से पीड़ित है और पांच में से एक ने इसके कारण स्कूल ही छोड़ दिया. यह आंकड़ा गृह मंत्रालय की वेबसाइट साइबर दोस्त ने दिया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार दुनिया के 44 देशों में हर छठा बच्चा साइबर बुलिंग का शिकार है, तो यानी यह भारत में ही नहीं विश्व भर में हो रहा है क्योंकि साइबर की दुनिया की सीमाएं नहीं होती. दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपराधी की आपके बच्चों तक पहुंच संभव है. ये आपके जानने वाले भी हो सकते हैं और अनजान लोग से भी खतरा बहुत बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: फर्जी वेबसाइट्स से PM इंटर्नशिप के नाम पर ठगी, 66000 की चाहत में गंवा न दें हजारों, ऐसे रहें सेफ

कैसे रहें सेफ?

अपनी ऑनलाइन गतिविधियों को प्राइवेट रखें

बुलिंग वाले मैसेज/कमेंट्स को इग्नोर या ब्लॉक करें

सबूत सुरक्षित रखें

किसी भरोसेमंद व्यक्ति को बताएं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिपोर्ट करें

मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें

बदला ना लें, बल्कि स्मार्ट बनें

दो तरह से करें शिकायत

अगर आप ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध के शिकार हुए हैं, तो नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के जरिए दो मुख्य तरीकों से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सीधे कॉल करके साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप cybercrime.gov.in पर जाकर भी ठगी को रिपोर्ट कर सकते हैं.