ये छुटकू बैंक कराएगा हैवी कमाई! SBI Securities ने जताया भरोसा और बताई वजह; लगा सकते हैं पैसे
बेहतर एसेट क्वालिटी, कम क्रेडिट कॉस्ट और इंडस्ट्री से तेज ग्रोथ की वजह से FY26 में बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 1.5 फीसदी से ऊपर रहने की संभावना है. मौजूदा कीमत पर शेयर FY26E/FY27E के लिए क्रमशः 1.5x और 1.3x प्राइस-टू-बुक वैल्यू मल्टीपल पर ट्रेड हो रहा है.

City Union Bank Share Price Target: 13 अगस्त 2025 को जारी SBI Securities की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, City Union Bank के शेयर निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकते हैं. इसका मार्केट कैप 15,717 करोड़ है. कंपनी के शेयर इस समय 212 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 243.8 रुपये रखा है. यानी अगले 12 महीनों में करीब 15 फीसदी का अपसाइड पोटेंशियल नजर आ रहा है.
बैंक का बिजनेस और नेटवर्क
सिटी यूनियन बैंक की खास पहचान MSME और गोल्ड लोन सेगमेंट में मजबूत पकड़ के रूप में है. जून 2025 तक बैंक के पास 54,020 करोड़ रुपये का एडवांस और 65,730 करोड़ रुपये के डिपॉजिट हैं. बैंक का नेटवर्क 876 शाखाओं और 1,776 एटीएम में फैला है, जिससे यह दक्षिण भारत के साथ अन्य राज्यों में भी अच्छी मौजूदगी रखता है.
मजबूत क्रेडिट ग्रोथ
SBI Securities के अनुसार, पिछले एक दशक में बैंक ने सबसे तेज क्रेडिट ग्रोथ दर्ज की है. एडवांस में 16 फीसदी साल-दर-साल और 2.4 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही बढ़ोतरी हुई है. MSME लोन में 24 फीसदी और नॉन-एग्री गोल्ड लोन में 48 फीसदी की जबरदस्त सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली. डिपॉजिट ग्रोथ भी 20 फीसदी YoY रही है और CASA रेशियो 29.2 फीसदी पर स्थिर है.
मार्जिन में स्थिरता
हालांकि NIM मामूली घटकर 3.54 फीसदी रहा, लेकिन गोल्ड लोन पोर्टफोलियो और फ्लोटिंग रेट लोन के कारण मार्जिन को सपोर्ट मिलता रहेगा. अनुमान है कि FY26 की दूसरी छमाही में इसमें हल्की रिकवरी हो सकती है.
एसेट क्वालिटी में सुधार
SBI Securities के अनुसार, बैंक की ग्रॉस NPA दर गिरकर 3.0 फीसदी पर आ गई है, जो पिछले साल की तुलना में 89 बेसिस प्वाइंट कम है. नेट NPA 1.2 फीसदी और SMA-2 भी सुधरकर 1.6 फीसदी पर आ गया है. मैनेजमेंट का अनुमान है कि पूरे वित्त वर्ष में रिकवरी स्लिपेज से ज्यादा रहेगी और क्रेडिट कॉस्ट 20-25 बेसिस प्वाइंट के बीच सीमित रहेगा.
इसे भी पढ़ें- विदेशी बाजारों से कमाई का मौका! 1 साल में 40% तक का दिया रिटर्न; ये म्यूचुअल फंड्स दिखाएंगे रास्ता
वैल्यूएशन और आउटलुक
बेहतर एसेट क्वालिटी, कम क्रेडिट कॉस्ट और इंडस्ट्री से तेज ग्रोथ की वजह से FY26 में बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 1.5 फीसदी से ऊपर रहने की उम्मीद है. मौजूदा कीमत पर शेयर FY26E/FY27E के लिए क्रमशः 1.5x और 1.3x प्राइस-टू-बुक वैल्यू मल्टीपल पर ट्रेड हो रहा है, जो वैल्यूएशन के लिहाज से आकर्षक है.
इसे भी पढ़ें- विदेशी निवेशकों ने खरीद लिए 5 लाख शेयर, कंपनी कर्ज से टेंशन फ्री, Apple-Samsung-Jio हैं पार्टनर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

एक शेयर पर 22% की कमाई, मौका है अच्छा! 89 फीसदी रेवेन्यू विदेशों से, मर्सिडीज, BMW हैं कस्टमर

Closing Bell: निफ्टी 24600 के ऊपर, सेंसेक्स फ्लैट; मेटल, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में गिरावट

HAL vs BDL: कौन कराएगा ज्यादा कमाई, डिफेंस सेक्टर में किसका चलेगा सिक्का, 12 महीने में 32% रिटर्न के लिए रहें तैयार
