सस्ती कीमत पर 4G फोन! Jio के दिवाली ऑफर पर मिलेगा अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा

रिलायंस जियो इस दिवाली खास ऑफर लेकर आया है. एक सस्ती कीमत पर 4G फोन और प्लान्स के साथ, यह ऑफर यूजर्स को आकर्षक फीचर्स का लाभ उठाने का मौका देता है...

जियोभारत फोन Image Credit: Jio Website

दिवाली के मौके पर रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. अब JioBharat 4G फोन, जिसकी सामान्य कीमत 999 रुपये है उसे ग्राहक अब मात्र 699 रुपये में खरीद सकते हैं. यह ऑफर सीमित समय के लिए है.हालांकि यह एक किपैड फोन है लेकिन इसमें हर वो सुविधा है जो अमूमन किसी भी स्मार्ट फोन में होता है.

इस ऑफर के साथ, JioBharat के यूजर्स 123 रुपये के मासिक प्लान की सुविधा भी मुहैया कर सकेंगे.इस सस्ते प्लान में आपको 14 जीबी डेटा प्रति माह और अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स मिलेगा. इस ऑफर से ग्राहक कम कीमत पर अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं.

JioBharat V3 और V4 मॉडल लॉन्च

रिलायंस जियो ने 14 अक्टूबर को JioBharat V3 और V4 मॉडल लॉन्च किए हैं. ये मॉडल 4G तकनीक से लैस हैं और इसकी कीमत 1,099 रुपये रखी गई है. JioBharat फोन पर यूजर्स JioTV और JioPay जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऑफर के फायदे

  • अनलिमिटेड कॉलिंग: यूजर्स अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते हैं.
  • 14 जीबी डेटा प्रति माह: महीने भर के लिए पर्याप्त डेटा.
  • 450+ लाइव टीवी चैनल्स: मनोरंजन की दुनिया का भरपूर आनंद.
  • जियो सिनेमा पर लाइव स्पोर्ट्स और मूवीज: ताजा फिल्में, वीडियो शो और खेलों का आनंद.
  • डिजिटल पेमेंट: QR कोड स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं.
  • जियो पे और जियो चैट: पेमेंट साउंड अलर्ट और वीडियो, फोटो और मैसेज शेयर करने की सुविधा.

अन्य ऑपरेटरों से सस्ता प्लान

इस प्लान की कीमत अन्य ऑपरेटर्स के फीचर फोन प्लान्स के मुकाबले लगभग 40% कम है. अन्य ऑपरेटर्स 199 रुपये प्रति माह की दर से प्लान्स देते हैं, जबकि जियो भारत का प्लान सिर्फ 123 रुपये प्रति माह का है. इस तरह यूजर्स को हर महीने 76 रुपये की बचत होती है, जिससे फोन की कीमत सिर्फ नौ महीने में वसूल हो जाती है.

कैसे लें ऑफर का लाभ?

ग्राहक अपने नजदीकी स्टोर, जियोमार्ट या अमेजन से इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. रिलायंस जियो का कहना है कि यह सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि दिवाली का खास तोहफा है जो हर किसी को सस्ती दरों पर कनेक्टेड और खुशहाल बनाएगा.