चेक कर लें अपने मोबाइल का सिम कार्ड, चीन बन सकता है खतरा; करना पड़ सकता है चेंज
SIM Card: मोबाइल यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. सरकार पुराने मोबाइल सिम कार्ड बदलने पर विचार कर रही है क्योंकि कुछ सिम कार्ड्स में चीनी चिप्स का उपयोग पाया गया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है.
Mobile SIM Card: आपके मोबाइल की सिम कितनी पुरानी है? अगर ज्यादा पुरानी है या फिर उसके निर्माण में कोई चीनी चिप का इस्तेमाल हुआ है तो शायद आपको अपनी सिम बदलनी पड़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार पुराने मोबाइल फोन सिम कार्ड्स को बदलने पर विचार कर रही है. राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक (NCSC) और गृह मंत्रालय की एक जांच में पाया गया है कि कुछ सिम कार्ड्स में चीनी मूल के चिप्स का उपयोग किया गया है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं.
भारत में 115 करोड़ यूजर्स
लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, इस मुद्दे पर NCSC ने प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों जैसे वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है. इन बैठकों का उद्देश्य सिम कार्ड्स की खरीद प्रक्रिया में सुरक्षा खामियों को दूर करना और पुराने सिम कार्ड्स को बदलने का एक ढांचा तैयार करना है.
भारत में लगभग 115 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं, और यदि इनमें से कुछ सिम कार्ड्स में चीनी चिप्स का उपयोग हो रहा है, तो यह डेटा सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है. विशेष रूप से जब सरकार ने पहले ही हुआवेई और जेडटीई जैसी चीनी डिवाइसेस निर्माताओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण प्रतिबंध लगा दिया है.
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp भी नहीं सेफ, फ्रॉड का ठगों ने निकाला नायाब तरीका; रहें अलर्ट
इसमें किसकी गलती?
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ सिम कार्ड बेचने वालों ने ‘ट्रस्टेड सोर्स सर्टिफिकेशन’ का दुरुपयोग किया है. शुरुआत में उन्होंने सर्टिफिकेशन प्राप्त किया, यह दिखाते हुए कि वे विश्वसनीय स्रोतों से सिम कार्ड चिप्स खरीद रहे हैं, लेकिन बाद में पाया गया कि कुछ चिप्स चीनी मूल के थे.
टेलीकॉम ऑपरेटर अपने सिम कार्ड्स की खरीदारी को विश्वसनीय कंपनियों से आउटसोर्स करते हैं. ये विक्रेता वियतनाम और ताइवान जैसे देशों से चिप्स खरीदते हैं, फिर उन्हें भारत में असेंबल, पैकेज और सीरियलाइज करके मोबाइल सेवा प्रोवाइडर को सप्लाई करते हैं.
सरकार इस बात का मूल्यांकन कर रही है कि पुराने सिम कार्ड्स को बदलना कितना प्रैक्टिकल होगा.