Samsung Galaxy Unpacked: गैलेक्सी Z Fold 7 आया सामने, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार कैमरा, जानें फीचर्स
सैमसंग ने Unpacked Event 2025 में Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 लॉन्च कर स्मार्टफोन की दुनिया में हलचल मचा दी है. नई डिवाइसेज में Galaxy AI, एंड्रॉइड 16 और One UI 8 के साथ दमदार फीचर्स दिए गए हैं. फोल्डेबल फोन का मजबूत डिजाइन, 200MP कैमरा और Gemini AI जैसी खूबियां इसे बेहद खास बनाती हैं. जानें पूरा स्पेसिफिकेशन.
Samsung Galaxy Unpacked: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट Samsung Unpacked Event में गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और फ्लिप 7 लॉन्च कर स्मार्टफोन की दुनिया में नया कम्पटीशन ला दिया है. सैमसंग के प्रेसिडेंट TM Roh ने कहा, “गैलेक्सी AI आपका स्मार्ट साथी है, जो आपकी जिंदगी को हर दिन बेहतर बनाता है. आपकी निजता को सबसे पहले रखते हुए, ये आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रखता है.” ये नए डिवाइस न केवल डिजाइन और फीचर्स में अपग्रेड हैं, बल्कि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के मामले में पिछले जनरेशनंस से काफी बेहतर हैं.
Galaxy Z Fold7: अब तक का सबसे हल्का और पतला फोल्ड
Galaxy Z Fold7 दिखाता है कि सैमसंग ने अब हार्डवेयर के मामले में भी अपनी प्रतिस्पर्धा को टक्कर देना शुरू कर दिया है. यह अब तक का सबसे हल्का और पतला फोल्ड है. इसका वजन केवल 215 ग्राम है और जब यह खुला होता है तो इसकी मोटाई महज 4.2mm रहती है. यानी एक ऐसा फोन जो टैबलेट में बदल जाता है, अब पहले से कहीं ज्यादा कॉम्पैक्ट हो गया है.
स्क्रीन और डिजाइन में बड़ा बदलाव
इस बार Fold7 में 6.5-इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है जिसका 21:9 आस्पेक्ट रेशियो इसे एक हाथ से इस्तेमाल करने में आसान बनाता है. जब आप इसे खोलते हैं तो आपको 8-इंच का Dynamic AMOLED 2X मेन डिस्प्ले मिलता है, जो पिछले साल के मुकाबले 11% बड़ा है. स्क्रीन अब 2,600 निट्स ब्राइटनेस और Vision Booster के साथ आती है, जिससे धूप में भी साफ दिखती है.
जिस क्रीज (कनवर्टिबल स्क्रीन का उभार) की Fold सीरीज हमेशा आलोचना झेलती रही है, उसे इस बार काफी हद तक कम कर दिया गया है. अब यह कम नजर आता है और इस्तेमाल के दौरान ज्यादा महसूस भी नहीं होता. इसके अलावा, हिंज अब पहले से ज्यादा मजबूत और स्मूथ हो गया है.
कैमरा में बड़ा अपग्रेड
सैमसंग ने Fold7 के कैमरे को फ्लैगशिप लेवल पर पहुंचा दिया है. इस बार इसमें 200MP का मेन सेंसर है, जो Fold सीरीज में पहली बार दिया गया है. इसके अलावा, बेहतर नाइट वीडियो, स्मार्ट HDR और मोशन डिटेक्शन जैसी AI-बेस्ड खूबियां इसे कम रोशनी में भी शानदार परफॉर्मेंस देती हैं.
सबसे बड़ा बदलाव ये है कि इस बार अंडर-डिस्प्ले कैमरा (UDC) को हटाकर 10MP का फिजिकल कैमरा दिया गया है. यह वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए पहले से कहीं बेहतर अनुभव देता है.
दमदार परफॉर्मेंस और लॉन्ग-टर्म सपोर्ट
Fold7 में 4,400mAh बैटरी दी गई है. बैटरी कैपेसिटी पिछले साल जितनी ही है, लेकिन अब यह ज्यादा एफिशिएंट Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट के साथ आती है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 16 और One UI 8 के साथ लॉन्च हुआ है. यह गूगल के लेटेस्ट OS के साथ आने वाले पहले डिवाइसों में से एक है. सैमसंग ने 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा किया है, जिसमें 4 मेजर Android अपग्रेड और 7 साल के सिक्योरिटी पैच शामिल हैं.
S Pen सपोर्ट हटाया गया
इस बार Fold7 में S Pen सपोर्ट नहीं दिया गया है, जो कि प्रोडक्टिविटी फोकस्ड यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव हो सकता है. जो लोग Fold को नोटपैड या स्केचबुक की तरह इस्तेमाल करते थे, उन्हें इसकी कमी महसूस हो सकती है.
कीमत और वैरिएंट
कंपनी ने तीन वैरिएंट में सैमसंग Z Fold7 को लॉन्च किया है.
- 256GB/12GB- 1,74,999 रुपये
- 512GB/12GB- 1,86,999 रुपये
- 1TB/16GB- 2,10,999 रुपये
कलर ऑप्शंस और उपलब्धता
Galaxy Z Fold7 को आप 9 जुलाई से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जबकि यह 25 जुलाई से सभी के लिए उपलब्ध होगा. यह Blue Shadow, Silver Shadow, Jetblack और एक ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव Mint कलर में आएगा.
ये भी पढ़ें- मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया नया Moto G96 5G स्मार्टफोन, प्रोसेसर के साथ दमदार है बैटरी; जानें कीमत