सैमसंग ला रहा है ट्राई-फोल्ड फोन, इस साल के अंत तक लॉन्च की तैयारी में जुटी कंपनी
फोल्डेबल फोन तकनीक में एक नया अध्याय खुलने वाला है. Samsung अपने आगामी प्रोडक्ट को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहा है, जो स्मार्टफोन की दुनिया को एक नई दिशा देगा. इस डिवाइस की तकनीक, डिजाइन और संभावनाओं को लेकर कई चर्चाएं तेज हो गई हैं.
Samsung कंपनी मोबाइल टेक्नोलॉजी में एक और बड़ा कदम रखने जा रही है. जहां दुनिया अभी तक फोल्ड और फ्लिप फोन को लेकर रोमांचित है, वहीं साउथ कोरियन टेक जायंट अब एक ऐसे डिवाइस पर काम कर रहा है जो स्मार्टफोन के भविष्य को और आगे ले जाएगा. कंपनी इस साल के अंत तक अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है.
ट्राई-फोल्ड फोन कैसा होगा?
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस प्रेसिडेंट मिनसिओक कांग के मुताबिक, कंपनी का ट्राई-फोल्ड फोन अभी डेवेलपमेंट स्टेज में है और इसका लक्ष्य साल के अंत तक इसे लॉन्च करना है. फिलहाल इसका प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है और कंपनी इसके कमर्शियल वर्जन को लेकर अंतिम फैसले के करीब है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कहा कि किसी भी नए फॉर्म फैक्टर को बाजार में लाने से पहले सैमसंग उसके परफेक्शन, यूजर से जुड़ी संतुष्टि और बड़े पैमाने पर उत्पादन की तैयारी को प्रमुखता देती है.
Z Fold 7: पहले से हल्का, बेहतर और ज्यादा प्रीमियम
इस इवेंट में कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 को भी लॉन्च किया. Galaxy Z Fold 7 अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन है. फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 8.9mm और अनफोल्ड होने पर 4.2mm रह जाती है. इसका वज़न महज 215 ग्राम है, जो कि कई बार-टाइप फोन से भी कम है. इसकी कीमत भारत में 1.75 लाख रुपये से शुरू होकर 2.11 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें: Smartworks IPO पर दांव लगाएं या नहीं, Bajaj Broking, Ventura समेत इन 3 दिग्गजों ने बताई सच्चाई
कंपटीशन में Huawei और Vivo जैसे ब्रांड
जहां सैमसंग ट्राई-फोल्ड फोन की दिशा में कदम बढ़ा रहा है, वहीं Huawei पहले ही Mate X Ultimate नामक ट्राई-फोल्ड डिवाइस पेश कर चुका है. Xiaomi, Honor और Vivo जैसे ब्रांड भी इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं. मिनसिओक कांग का मानना है कि फोल्डेबल डिवाइस धीरे-धीरे एक खास वर्ग से निकलकर मुख्यधारा की ओर बढ़ रहे हैं, हालांकि बार-टाइप स्मार्टफोन पूरी तरह गायब नहीं होंगे. दोनों फॉर्म फैक्टर आगे भी साथ-साथ मौजूद रहेंगे और अपने-अपने यूजर्स की जरूरतें पूरी करेंगे.