एप्पल डिवाइस में सुरक्षा खतरा, CERT-In ने किया बड़ा खुलासा
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने एप्पल के प्रोडक्ट्स पर सवाल खड़े किए है. मंत्रालय ने iPhone, Mac और Apple Watch सहित एप्पल के प्रोडक्ट्स के लिए सुरक्षा के मध्यनजर चेतावनी जारी की है.
भारत में एप्पल के प्रोडक्ट्स का क्रेज किसी से छुपाए नहीं छुपा है. देश व दुनिया में करोड़ो लोग एप्पल के प्रोडक्ट्स को पसंद करते है. हाल ही में हमने देखा की किस तरीके से लोग IPhone 16 के लिए को खरीदने के लिए किस तरीके से लंबी-लंबी लाइनों में घंटों तक खड़े थे. लेकिन इन सब के बीच मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने एप्पल के प्रोडक्ट्स पर सवाल खड़े किए है. मंत्रालय ने iPhone, Mac और Apple Watch सहित एप्पल के प्रोडक्ट्स के लिए सुरक्षा के मध्यनजर चेतावनी जारी की है.
Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने एक एडवाइजरी जारी की है. CERT-In ने कहा है कि Apple डिवाइस में कई दिक्कतें हैं जो अभी भी पुराने सॉफ़्टवेयर में चल रहे हैं. CERT-In ने इस मशवरा को गंभीरता से लिया है. साथ ही कहा है कि इन दिक्कतें के कारण हमलावर संवेदनशील जानकारी तक पहुंच सकते हैं. सुरक्षा प्रतिबंधों को दरकिनार कर सकते हैं.
Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) की यह चेतावनी iOS 18 या iOS 17.7 से पहले के iOS वर्जन चलाने वाले iPhone, iPad OS 18 या iPadOS 17.7 से पहले के iPadOS वर्जन वाले iPad, पुराने macOS वर्जन वाले Mac डिवाइस और watchOS 11 से पहले के watchOS वर्जन वाले Apple Watch पर लागू होती है. साथ ही tvOS के पुराने वर्जन, Safari ब्राउज़र और डेवलपर्स के लिए Xcode सॉफ़्टवेयर में भी कमजोरियां पाई गई हैं.
इन सॉफ्टवेयर में आ सकती है दिक्कतें-
Apple mac OS Ventura 13.7 से पहले के वर्जन |
Apple mac OS Sequoia 15 से पहले के वर्जन |
Apple Xcode 16 से पहले के वर्जन |
2 से पहले के Apple visionOS वर्जन |
18 से पहले के Apple iOS वर्जन |
18 से पहले के iPadOS वर्जन |
17.7 से पहले के Apple iOS वर्जन |
17.7 से पहले के iPadOS वर्जन |
Apple mac OS Sonoma 14.7 से पहले के वर्जन |
18 से पहले के Apple tvOS वर्जन |
11 से पहले के Apple watchOS वर्जन |
18 से पहले के एप्पल सफारी वर्जन |