अब iPhone में भी काम करेगा Truecaller, मिलेगी ये खास सुविधा, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर

Truecaller on iPhone: अब अनजान कॉलर्स की पहचान आसानी हो जाएगी, दरअसल अब ट्रूकॉलर ऐप आईफोन पर भी काम करेगा. इसके अलावा कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए इसमें एक नया फीचर भी दिया है, जिससे उनका काम और आसान हो जाएगा, तो कैसे काम करेगा ये फीचर जानें पूरी डिटेल

अब ट्रूकॉलर आईफोन पर भी करेगा काम Image Credit: freepik/gettyimages

Truecaller on iPhone: एंड्रॉइड यूजर्स के बीच लोकप्रिय ऐप ट्रूकॉलर अब iPhone यूजर्स के लिए भी उपलब्‍ध होगा. कंपनी ने 22 जनवरी यानी बुधवार को घोषणा की कि उनका लाइव कॉलर आईडी फीचर अब आईफोन पर भी काम करेगा. इससे अनजान कॉलरों की पहचान करना आसान हो जाएगा. अभी तक यह फीचर महज एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. नया कॉलर आईडी फीचर 22 जनवरी से रोल आउट किया जाएगा.

स्‍पैम कॉल्‍स को ब्‍लॉक करने की मिलेगी सुविधा

ट्रूकॉलर के इस नए फीचर के जरिए आईफोन यूजर्स को स्पैम कॉल्स को ऑटोमैटिक रूप से ब्लॉक करने की सुविधा भी मिलेगी. ट्रूकॉलर आईओएस पर अब यूजर्स को पहले से आईडेंटिफाई किए गए कॉल्स को सर्च करने की सुविधा भी देगा.

फ्री यूजर्स को दिखेंगे विज्ञापन

नंबर सर्च और कॉलर आईडी फीचर्स ट्रूकॉलर प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि, फ्री यूजर्स भी इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन उन्हें विज्ञापन यानी ऐड दिखाई देंगे. स्पैम कॉल्स को ऑटोमैटिक तरीके से ब्लॉक करने की सुविधा सभी यूजर्स के लिए ग्‍लोबल लेवल पर उपलब्ध है.

कैसे कर सकेंगे यूज?

यह भी पढ़ें: वाटर प्‍यूरीफायर कंपनी Kent RO का आ रहा है IPO, प्रमोटर्स बेचेंगे एक करोड़ से ज्‍यादा शेयर

कंपनी के CEO ने पिछले साल की थी घोषणा

ट्रूकॉलर के सीईओ अलन मामेदी ने इस नए फीचर के आने की बात सितंबर 2024 में बताई थी. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि जल्‍द ही ये आईफोन पर भी काम करेगा. चूंकि ट्रूकॉलर फोन नंबरों और आईडी का एक बड़ा डेटाबेस रखता है, इससे कॉलर आईडी की पहचान में आसानी होगी.