Nifty Outlook Jan 6: कुछ समय कंसोलिडेशन में रह सकता है निफ्टी, Buy on Dips की सलाह, 26100 पर अहम सपोर्ट
निफ्टी 5 जनवरी को रिकॉर्ड हाई के बाद 0.30% गिरकर 26,250 पर बंद हुआ. 6 जनवरी को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट मुनाफावसूली और कंसोलिडेशन का संकेत है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब तक निफ्टी 26,000 के ऊपर है, तब तक ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा और गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी जा रही है.
5 जनवरी को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. Nifty 50 दिन के कारोबार में नया ऑल-टाइम हाई छूने के बाद मुनाफावसूली के दबाव में आ गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 26,250.30 के स्तर पर बंद हुआ जबकि दिन के दौरान इसने 26,373.20 का नया रिकॉर्ड बनाया. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वीकेंड पर उभरे नए जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते बाजार में सतर्कता बढ़ी. हालांकि, हालिया तेज तेजी के बाद यह गिरावट बड़ी नहीं मानी जा रही है. टेक्निकल इंडिकेटर अभी भी बाजार की मजबूती की ओर इशारा कर रहे हैं. 6 जनवरी के लिए निफ्टी को लेकर ब्रोकरेज और एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए रिकॉर्ड हाई के बाद निफ्टी में कुछ समय कंसोलिडेशन में रह सकता है लेकिन जब तक इंडेक्स अहम सपोर्ट लेवल्स के ऊपर बना है तब तक बाजार का ओवरऑल ट्रेंड बुलिश ही माना जाएगा.
गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बेहतर
Bajaj Broking Research का कहना है कि निफ्टी ने ऑल-टाइम हाई के पास एक छोटा बेयरिश कैंडल बनाया है, जो पिछले सप्ताह की मजबूत तेजी के बाद कंसोलिडेशन का संकेत देता है. इंडेक्स अब भी अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे मौजूदा अपट्रेंड की मजबूती साफ झलकती है. आगे अगर निफ्टी सोमवार के हाई 26,373 के ऊपर मजबूती दिखाता है, तो 26,500 के पहले और उसके बाद 26,800–26,900 के स्तर तक तेजी संभव है. हालांकि, अगर यह स्तर पार नहीं होता है, तो इंडेक्स 26,000 से 26,370 के दायरे में सीमित रह सकता है. जब तक निफ्टी 26,000–25,900 के ऊपर बना हुआ है, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बेहतर रहेगी .”
ब्रॉडर टेक्निकल स्ट्रक्चर अभी भी मजबूत
Angel One के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि वीकेंड पर उभरी नई जियोपॉलिटिकल चिंताओं के बावजूद निफ्टी ने ट्रेडिंग सेशन के शुरुआती हिस्से में नया ऑल-टाइम हाई बनाया. हालांकि, इसके बाद बाजार में फॉलो-थ्रू खरीदारी देखने को नहीं मिली और दिन के दौरान धीरे-धीरे दबाव बढ़ा. शुक्रवार को निफ्टी ने पिछले दो महीनों के कंसोलिडेशन से बाहर निकलते हुए ‘Symmetrical Triangle’ पैटर्न का निर्णायक ब्रेकआउट दिया था. मौजूदा गिरावट को ब्रेकडाउन नहीं बल्कि एक हेल्दी ठहराव के तौर पर देखा जाना चाहिए, क्योंकि ब्रॉडर टेक्निकल स्ट्रक्चर अभी भी मजबूत बना हुआ है.”
26,120–26,100 का स्तर अहम सपोर्ट
SAMCO Securities के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट ओम मेहरा का कहना है कि निफ्टी 26,250.30 पर बंद हुआ और दिन के चार्ट पर एक बेयरिश कैंडल बनी है, जो हालिया ब्रेकआउट के बाद ठहराव का संकेत देती है, न कि ट्रेंड में कमजोरी का. इंडेक्स अब भी upward-sloping चैनल में बना हुआ है, जिससे ब्रॉडर बुलिश ट्रेंड सुरक्षित है. निफ्टी सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है और 9 EMA करीब 26,120 पर तत्काल सपोर्ट दे रहा है. RSI 58 के आसपास है, जो मजबूती को दर्शाता है जबकि MACD पॉजिटिव जोन में है. नीचे की ओर 26,120–26,100 का स्तर अहम सपोर्ट है, जबकि ऊपर की तरफ 26,350–26,400 का जोन नजदीकी रेजिस्टेंस बना रह सकता है.”
इसे भी पढ़ें: एक साल में 117% उछला इस ऑयल कंपनी का मुनाफा, सेक्टर लुढ़का पर स्टॉक में 15% तेजी, PE रेशियो क्या दे रहा संकेत?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Stocks to Watch: Axis Bank, Trent, ONGC समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!
JM फाइनेंशियल ने कहा- खरीदो Adani Power, आ सकती है 21% की तेजी, थर्मल पावर की डिमांड देगी शेयर को दम!
US-Venezuela टेंशन का असर, इन डिफेंस शेयरों में दिखी बंपर तेजी; निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 2% तक उछला
