बिना इंटरनेट के कैसे करें UPI ट्रांजेक्शन, 9 स्टेप में जानें पूरा प्रोसेस

अगर आपका इंटरनेट किसी वजह से काम ना कर रहा हो और आपको अर्जेंट में UPI ट्रांजेक्शन करना हो तो आप कैसे करेंगे. ऑफलाइन भी यूपीआई से पेमेंट हो जाता है. जानिए आसान तरीका.

पेमेंट Image Credit: Freepik.com

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI ने डिजिटल क्रांति ला दी है. लेकिन आज भी कई लोग इंटरनेट के लिए पैसा नहीं दे पाते, कई ऐसे भी हैं जो स्मॉर्टफोन खरीदने की स्थिति में नहीं है. लेकिन बिना इंटरनेट के भी UPI से पेमेंट हो सकता है. यही नहीं सामान्य कीपैड फोन से भी यूपीआई कर सकते हैं. इसके लिए जरूरत होती है खास USSD कोड की, चलिए आपको सब बताते हैं.

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने *99# सेवा शुरू की है जिसके जरिए आप बिना इंटरनेट के बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सेवा के तहत आप बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं और पेमेंट रीसीव भी कर सकते हैं. इसके अलावा बैलेंस चेक करना, और UPI पिन सेट या बदलने की सुविधा भी होती है.

बिना इंटरनेट के UPI से पैसे भेजने का आसान तरीका

बिना इंटरनेट के UPI से पैसे भेजना बहुत आसान है. नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप 1: अपने बैंक खाते से जुड़े रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# डायल करें.

स्टेप 2: स्क्रीन पर बैंकिंग सेवाओं का मेन्यू दिखाई देगा. इसमें शामिल ऑप्शन इस तरह दिखेंगे:

  • Send Money (पैसा भेजें)
  • Request Money (पैसा मांगे)
  • Check Balance (बैलेंस चेक करें)
  • My Profile (मेरा प्रोफाइल)
  • Pending Request (पेंडिंग रिक्वेस्ट)
  • Transactions (लेनदेन)
  • UPI Pin (UPI पिन)

स्टेप 3: पैसे भेजने के लिए ‘1’ टाइप करें और Send पर टैप करें.

स्टेप 4: पैसे भेजने की विधि चुनें – Mobile Number, UPI ID, Saved Beneficiary, आदि. संबंधित नंबर टाइप करें और Send पर टैप करें.

स्टेप 5: अगर आपने मोबाइल नंबर से ट्रांसफर चुनते हैं, तो पैसा रीसीव करने वाले के UPI से जुड़ा मोबाइल नंबर को दर्ज करें और Send पर टैप करें.

स्टेप 6: ट्रांसफर किए जाने वाला अमाउंट दर्ज करें और Send पर टैप करें.

स्टेप 7: आप चाहें तो पेमेंट के साथ कोई कमेंट/मैसेज/रिमार्क भी लिख सकते हैं.

स्टेप 8: ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए अपना UPI पिन दर्ज करें.

स्टेप 9: आपका UPI ट्रांजेक्शन बिना इंटरनेट के सक्सेफुल हो जाएगा.

इस सर्विस को बंद कैसे करें?

अगर आप इस ऑफलाइन सर्विस को बंद करना चाहते हैं, तो *99# डायल करें और दिए गए निर्देशों को फॉलो करें.