फोल्डेबल सेगमेंट में तहलका मचाने आ रहा है Vivo X Fold 5, 14 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo X Fold 5 भारत में 14 जुलाई को लॉन्च होने वाला है, जिसमें तीन कैमरे, शानदार बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. अगर आप ये फोल्डेबल फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं इसकी खासियत क्या है.

Vivo X Fold 5 Image Credit:

Vivo X Fold 5 And Vivo X200 FE: फोल्डेबल फोन की दुनिया में वीवो (Vivo) अपनी एक नई पहचान बनाने जा रहा है. कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने वाला है. इसकी खूबियां इसे बाकी फोल्डेबल फोन्स से काफी अलग बनाती हैं. चाहे कैमरा क्वालिटी हो, बैटरी पावर या फिर इसकी प्रीमियम डिजाइन हो. ऐसे में अगर आप इस फोन को लेने की प्लानिंग में हैं तो चलिए जानते हैं उस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में जो चर्चा में है.

प्रीमियम कैमरा

Vivo X Fold 5 सिर्फ फोल्डिंग स्क्रीन के लिए नहीं, बल्कि अपनी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के लिए भी खास है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जो Zeiss द्वारा ट्यून किया गया है. इसमें,

इस तरह का हार्डवेयर इशारा करता है कि Vivo का मकसद लो-लाइट और वाइड-एंगल फोटोग्राफी में भी फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस देगा.

बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो फोल्डेबल स्क्रीन जैसे पावर हंग्री हार्डवेयर को ध्यान में रखते हुए शानदार है. साथ ही, इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. यानी बड़ी बैटरी के बावजूद चार्जिंग में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

कितनी रहेगी कीमत?

फिलहाल इसकी कीमत आफिशियली तौर पर नहीं शेयर है, लेकिन मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X Fold 5 की कीमत 1,49,999 रुपये हो सकती है, जिसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलेगा. इस कीमत पर यह डिवाइस अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में शामिल होगा और सीधे तौर पर Samsung Galaxy Z Fold जैसी फोल्डेबल सीरीज को टक्कर देगा. अगर इस फोन के कलर की बात कि जाएं तो यह Titanium Grey कलर में आएगा, जो इसे प्रीमियम और मॉडर्न लुक देगा.

Vivo X200 FE के साथ होगा लॉन्च

इस फोन के साथ ही Vivo X200 FE भी लॉन्च होगा. इसमें MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर, 6,500mAh बैटरी, और IP68/IP69 वाटर-डस्ट रेजिस्टेंस जैसी खूबियां होंगी. हालांकि इसकी कीमत 54,999 रुपये के आसपास रहने की संभावना है और ये एक ज्यादा यूजर बेस को टारगेट करेगा. दूसरी ओर, X Fold 5 एक लक्जरी फोल्डेबल डिवाइस के रूप में पेश किया जाएगा जो इनोवेशन, डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस चाहने वाले यूजर्स के लिए होगा.

इसे भी पढ़ें- Samsung S24 Ultra पर ₹55,000 की छूट, ये हैं ऑफर की आखिरी तारीख, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन