Samsung S24 Ultra पर ₹55,000 की छूट, ये हैं ऑफर की आखिरी तारीख, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 Ultra, Amazon Prime Day की सबसे बड़ी चर्चा में से एक है. इसने 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत से अब Amazon पर लगभग 75,000 रुपये पर आकर सबको चौंका दिया है. यह डिवाइस सिर्फ एक शानदार कनेक्शन ही नहीं, बल्कि AI‑पावर्ड फीचर्स, S‑Pen और हाई‑एंड कैमरा के साथ एक प्रीमियम अनुभव भी पेश करता है. पढ़ें पूरी खबर.

Samsung Galaxy S24 Ultra Bumper Discount: अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो सैमसंग का S24 अल्ट्रा एक बेहतरीन अपग्रेड साबित हो सकता है. Amazon Prime Day ऑफर में आप Samsung Galaxy S24 Ultra पर बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं. इस सेल सीजन में, सैमसंग के सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइसों में से एक गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर सबकी नजर टिकी हुई है. यह प्रीमियम डिवाइस, जो 1,29,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, अब अमेजन पर कई ऑफर्स के साथ एक लाख रुपये से भी कम में उपलब्ध है. प्राइम डे सेल 14 जुलाई को समाप्त होगी, लेकिन गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा पर छूट उम्मीद से पहले समाप्त हो सकती है.
कितना है डिस्काउंट?
Samsung Galaxy S24 Ultra की लॉन्चिंग कीमत 1,29,999 रुपये थी. मौजूदा वक्त में Amazon Prime Day के ऑफर पीरियड में आप इसे 55,000 के डिस्काउंट पर 74,999 रुपये पर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale vs Amazon Prime Day: किसकी सेल में मिलेगा असली फायदा? किसमें है आपके मुनाफे का सौदा
ये हैं शानदार फीचर्स?
- RAM: 12GB
- स्टोरेज: 256GB, 512GB, 1TB
- मेन कैमरा: 200MP (f/1.7, OIS)
- अल्ट्रा-वाइड: 12MP (f/2.2)
- टेलीफोटो: 50MP periscope (5x optical), 10MP telephoto (3x optical)
- फ्रंट कैमरा: 12MP
- बैटरी: 5000mAh, वीडियो प्लेबैक ~30 घंटे, म्यूजिक ~95 घंटे
- चार्जिंग: 45W वायर्ड, 15W वायरलेस
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy (CPU +20%, GPU +30%, NPU +41% इम्फ्रूड ऑपरेशन)
विवरण | जानकारी |
---|---|
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 14 |
उत्पाद का आकार | 0.9 x 7.9 x 16.2 सेमी; 232 ग्राम |
बैटरी | 1 लिथियम आयन बैटरी (शामिल) |
मॉडल नंबर | S928BZ |
वायरलेस तकनीक | सेल्युलर |
कनेक्टिविटी तकनीक | ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी, एनएफसी |
जीपीएस | हाँ |
विशेष फीचर्स | फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ड्यूल सिम, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, बिल्ट-इन जीपीएस, मोबाइल हॉटस्पॉट क्षमता |
अन्य डिस्प्ले फीचर्स | वायरलेस |
डिवाइस इंटरफ़ेस | टचस्क्रीन विथ स्टाइलस सपोर्ट |
रेज़ोल्यूशन | QHD+ 3120 x 1440 |
अन्य कैमरा फीचर्स | रियर, फ्रंट |
ऑडियो जैक | यूएसबी टाइप-सी |
फॉर्म फैक्टर | बार |
रंग | ग्रे |
बैटरी पावर रेटिंग | 5000 मिलीएम्पियर ऑवर्स |
बॉक्स में क्या है | स्मार्टफोन, डाटा केबल (टाइप C-टू-C), सिम इजेक्टर पिन, यूजर मैनुअल, स्टाइलस पेन |
निर्माता | सैमसंग |
वजन | 232 ग्राम |
ग्राहक रिव्यू | 4.3 स्टार (1,194 रेटिंग्स) |
बेस्ट सेलर रैंक | #2 इन इलेक्ट्रॉनिक्स, #2 इन स्मार्टफोन्स |
लॉन्चिंग | 12 जनवरी 2024 |
पैकर और इम्पोर्टर | सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि., नई दिल्ली |
आयटम डाइमेंशन (लंबाई x चौड़ाई x ऊँचाई) | 9 x 79 x 162 मिलीमीटर |
मात्रा | 1 यूनिट |
सामान्य नाम | स्मार्टफोन |
लाइव वॉइस ट्रांसलेशन की मिलेगी सुविधा
इस फोन में लाइव वॉइस ट्रांसलेशन की सुविधा है. मतलब कोई फोन कॉल पर दूसरी भाषा में बात करेगा, तो उसे ट्रांसलेट करके अपनी भाषा में सुना जा सकता है. बता दें कि लाइव ट्रांसलेशन का फीचर बिना सेलुलर डेटा और वाई-फाई पर काम करेगा. S24 अल्ट्रा खरीदने का एक और कारण इसका S पेन है, जो अतिरिक्त सुविधाओं के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है.
13 भाषाओं का मिलेगा सपोर्ट
सैमसंग का एआई बिल्ड की-बोर्ड हिंदी समेत 13 भाषाओं में रियल-टाइम ट्रांसलेट कर पाएगा. इसमें एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा मिलेगी, जो इनकमिंग मैसेज और रिप्लाई को संक्षेप में लिखकर देने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 बनाम Nothing Phone (3): 80000 वाले सेगमेंट में कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?
Latest Stories

वर्क‑फ्रॉम‑होम जॉब के पीछे छुपा है म्यूल अकाउंट फ्रॉड!सरकार ने किया अलर्ट, जानें कैसे होता है स्कैम

फोल्डेबल सेगमेंट में तहलका मचाने आ रहा है Vivo X Fold 5, 14 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 16 बनाम Nothing Phone (3): 80000 वाले सेगमेंट में कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?
