Waves Summit 2025: भारत सरकार ने कंटेंट क्रिएटर्स को दिया बड़ा तोहफा, 400 करोड़ में बनेगा IICT
Waves Summit 2025 में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Indian Institute of Creative Technology (IICT) की घोषणा की. यह संस्थान भारत के AVGC-XR सेक्टर को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है. IICT में NVIDIA, Google, Apple, Meta और Adobe जैसी दिग्गज कंपनियां सहयोग कर रही हैं.
Waves Summit 2025: विश्व ऑडियो-विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट Waves की शुरुआत आज से मुंबई में हो गई है. यह समिट चार दिनों तक चलेगी, जिसमें देश-विदेश से कई दिग्गज लोग हिस्सा लेंगी. समिट के पहले ही दिन भारत सरकार ने कंटेंट क्रिएटर्स और क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. अब देश जल्द ही एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी (AVGC-XR) सेक्टर में दुनिया का एक बड़ा हब बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा.
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी की घोषणा
Mumbai में आयोजित Waves Summit 2025 के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत के क्रिएटिव और डिजिटल मीडिया सेक्टर के लिए Indian Institute of Creative Technology (IICT) की स्थापना की घोषणा की. यह संस्थान AVGC-XR सेक्टर के लिए एक राष्ट्रीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में काम करेगा.
मंत्री वैष्णव ने कहा कि IICT एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक कैटालिस्ट की तरह काम करेगा और इसे वैश्विक स्तर पर मजबूती देगा. प्रधानमंत्री मोदी जी ने इसके लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, और महाराष्ट्र सरकार ने जमीन प्रदान की है. NVIDIA, Google, Apple, Microsoft, Meta, Adobe और Star India जैसे ग्लोबल टेक लीडर्स इस प्रोजेक्ट में सहयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा एक और खेल, बैकडोर से हो रहे ताबड़तोड़ हमले
दो चरणों में होगा निर्माण
IICT को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा FICCI और CII के साथ मिलकर स्थापित किया जा रहा है. यह संस्थान IIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. इसका पहला चरण मुंबई के पेडर रोड स्थित NFDC बिल्डिंग में शुरू हो चुका है, जहां गेमिंग लैब्स, एनीमेशन लैब्स, एडिट और साउंड सूट्स, वर्चुअल प्रोडक्शन सेटअप, इमर्सिव स्टूडियोज़, प्रीव्यू थिएटर और स्मार्ट क्लासरूम्स जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.
दूसरे चरण में गोरेगांव स्थित Film City में 10 एकड़ ज़मीन पर IICT का एक विशाल परिसर विकसित किया जाएगा. आने वाले वर्षों में सरकार देशभर में IICT के रीजनल सेंटर्स भी स्थापित करेगी, जिससे क्रिएटिव और टेक्नोलॉजिकल टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर पर मंच मिल सके.