नया नंबर या फोन लेने पर Whatsapp की पुरानी चैट-फोटो-वीडियो को ऐसे करें ट्रांसफर

अगर आप भी अपना नंबर बदल रहे हैं या नया फोन ले रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपका WhatsApp अकाउंट और डेटा सुरक्षित रहे, तो यह स्टेप-बाय-स्टेप गाइड आपके काम आएगी.

वॉट्सऐप ने ग्रुप चैट्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो ऑनलाइन मेंबर की संख्या दिखाएगा. Image Credit: Getty Images Editorial

अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदल रहे हैं या Whatsapp के लिए नंबर बदलना चाह रहे हैं तो जाहिर आप ये भी चाहेंगे कि आपकी सारी चैट, फोटो और वीडियोज आपके नए Whatsapp नंबर में भी आपको मिल जाए. नंबर बदलना भले ही झंझट भरा काम होता है, लेकिन इससे आपका Whatsapp का डेटा कहीं नहीं जाएगा. WhatsApp में एक इनबिल्ट फीचर है, जिससे आप अपनी चैट हिस्ट्री, ग्रुप चैट्स, और अकाउंट डिटेल्स को नए नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं.

अगर आप भी अपना नंबर बदल रहे हैं और चाहते हैं कि आपका WhatsApp अकाउंट और डेटा सुरक्षित रहे, तो यह स्टेप-बाय-स्टेप गाइड आपके काम आएगी.

WhatsApp पर नंबर कैसे बदलें?

यह फीचर उसी फोन पर सबसे अच्छा काम करता है जब आपने पुराने फोन या Whatspp का बैक-अप लिया हो.

नंबर बदलने का प्रोसेस:

  1. अपने पुराने फोन पर WhatsApp ऐप खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
  3. iPhone है तो नीचे दाईं ओर Settings पर टैप करें.
  4. “Account” पर क्लिक करें और फिर “Change Number” चुनें.
  5. स्क्रीन पर दिख रही जानकारी को पढ़ें.
  6. “Next” पर टैप करें और अपना पुराना और नया नंबर डालें. सही जानकारी डालना सुनिश्चित करें.
  7. फिर ऑप्शन चुने कि आप अपने नए नंबर की जानकारी किन्हें देना चाहते हैं.
  8. “Done” पर टैप करें और ट्रांसफर शुरू हो जाएगा.

अगर फोन और सिम दोनों बदल रहे हैं तो क्या करें?

इसके लिए पुराने फोन पर लोकल बैकअप बना होना चाहिए

  1. अब WhatsApp खोलें और सेटिंग्स में जाएं.
  2. “Chats” पर टैप करें और फिर “Chat backup” चुनें.
  3. बैकअप की फ्रीक्वेंसी चुनें: डेली, वीकली, या मैनुअल.
  4. वीडियो शामिल करें या नहीं: वीडियो जोड़ने से बैकअप का साइज़ बड़ा हो सकता है.
  5. “Back Up” पर टैप करें: आपकी चैट फोन की स्टोरेज में सेव हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, चेक करने का ये है सिंपल तरीका

नए फोन पर WhatsApp बैकअप कैसे रिस्टोर करें?

  1. WhatsApp इंस्टॉल करें: नए फोन पर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
  2. नया नंबर वेरीफाई करें.
  3. जब बैकअप रिस्टोर करने का ऑप्शन आए, तो “Restore” पर टैप करें.
  4. बैकअप रिस्टोर होने के बाद, ऊपर बताए गए नंबर चेंज सेटिंग्स का उपयोग करें.