WhatsApp 2025 Updates: व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया गेस्ट चैट फीचर, अब बिना अकाउंट के भी कर सकेंगे बातचीत
WhatsApp इस साल कई नए फीचर्स के साथ बदल रहा है. अब गेस्ट चैट फीचर के जरिए बिना WhatsApp अकाउंट वाले लोग भी चैट कर सकेंगे. इसके अलावा वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन, लाइव स्टेटस, चैट रिएक्शन, ग्रुप ऑडियो हैंगआउट्स और सेफ्टी ओवरव्यू जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. Updates टैब में विज्ञापन की शुरुआत भी हुई है.
WhatsApp guest chat feature: WhatsApp ने 2025 में यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नए और बड़े बदलाव किए हैं. अब ऐप में चैटिंग, कॉलिंग और ग्रुप इंटरैक्शन पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है. इस साल WhatsApp ने कुल चार बड़े अपडेट पेश किए हैं, जिनमें दर्जनों नए फीचर्स शामिल हैं. खास बात यह है कि अब WhatsApp ऐसे लोगों से भी चैट की सुविधा देने जा रहा है जिनके पास WhatsApp अकाउंट ही नहीं है.
WhatsApp का यह बदलाव न केवल तकनीकी रूप से नया है, बल्कि इससे ऐप की पहुंच भी और अधिक लोगों तक बढ़ेगी. इसके अलावा ग्रुप कॉल, चैट रिएक्शन, वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन, और यूजर्स की सुरक्षा को लेकर भी कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं.
अब बिना WhatsApp अकाउंट के भी कर सकेंगे चैट
WhatsApp एक नया गेस्ट चैट फीचर टेस्ट कर रहा है जिससे WhatsApp यूजर्स ऐसे लोगों से भी बातचीत कर सकेंगे जिनका WhatsApp अकाउंट नहीं है. यह सुविधा फिलहाल WhatsApp Beta for Android के वर्जन 2.25.22.13 में देखी गई है. इस फीचर के तहत यूजर्स एक चैट लिंक SMS, ईमेल या सोशल मीडिया के जरिये भेज सकते हैं और रिसीवर बिना ऐप इंस्टॉल किए भी चैट कर सकेगा.
गेस्ट चैट की लिमिट क्या हैं
इस नए फीचर में कुछ लिमिट भी रखी गई हैं. जो लोग गेस्ट मोड में WhatsApp का इस्तेमाल करेंगे, वे केवल टेक्स्ट चैट कर सकेंगे. वे मीडिया फाइल्स, GIF, वॉइस मैसेज भेजने या वीडियो कॉल करने में सक्षम नहीं होंगे. यह पूरी तरह WhatsApp के अपने वेब इकोसिस्टम पर आधारित होगा.
ग्रुप कॉल और चैट अनुभव में सुधार
WhatsApp ने इस साल ग्रुप चैट और कॉलिंग को ज्यादा इंटरैक्टिव बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इनमें लाइव ऑनलाइन स्टेटस, चैट रिएक्शन, इवेंट RSVP और वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन शामिल हैं. साथ ही, एक नया ग्रुप ऑडियो Hangouts फीचर जोड़ा गया है जिससे बड़े ग्रुप्स में भी लाइव बातचीत की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- 6000mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट समेत इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y400 5G, कीमत 21999 रुपये से शुरू
अब WhatsApp पर आएंगे विज्ञापन
WhatsApp ने Updates टैब में सीमित विज्ञापन दिखाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि निजी चैट्स अब भी पूरी तरह विज्ञापन-मुक्त और एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्टेड हैं. यह कदम WhatsApp की मोनेटाइजेशन रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
सुरक्षा के लिए नया Safety Overview पेज
WhatsApp ने एक नया सुरक्षा फीचर भी जोड़ा है जिसका नाम है Safety Overview. यह फीचर यूजर्स को किसी भी अनजान ग्रुप में शामिल होने से पहले उस ग्रुप की जानकारी देता है और संभावित स्कैम से भी सावधान करता है.