Zoho ने Arattai का TV वर्जन किया लॉन्च, अब फोन नहीं, टीवी से होगी वीडियो कॉल; नए साल में श्रीधर वेम्बु का बड़ा तोहफा
Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने नए साल 2026 पर Arattai ऐप का बड़ा अपडेट जारी किया है. अब यह प्राइवेसी-फोकस्ड मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप Android TV पर उपलब्ध है. यूजर्स टीवी से सीधे वीडियो कॉल, शेड्यूल्ड मीटिंग जॉइन और रिकॉर्डेड मीटिंग देख सकते हैं.
नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही Sridhar Vembu ने यूजर्स को एक बड़ा टेक सरप्राइज दिया है. Zoho के फाउंडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि कंपनी का मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप Arattai अब Android TV पर भी उपलब्ध हो गया है.
इस अपडेट के बाद यूजर्स अब स्मार्टफोन या लैपटॉप ही नहीं, बल्कि सीधे अपने टीवी स्क्रीन से भी वीडियो कॉल कर सकेंगे और शेड्यूल्ड मीटिंग्स जॉइन कर पाएंगे. बड़ी स्क्रीन पर वीडियो कॉलिंग का यह अनुभव खासतौर पर वर्क-फ्रॉम-होम करने वालों, ऑनलाइन मीटिंग्स और फैमिली वीडियो कॉल्स के लिए उपयोगी माना जा रहा है.
Android TV पर Arattai से क्या बदलेगा यूजर एक्सपीरियंस
Zoho के मुताबिक, Android TV के लिए Arattai ऐप को खास तौर पर बड़ी स्क्रीन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसे टीवी रिमोट की मदद से आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. यूजर अपने टीवी से ही वन-टू-वन वीडियो कॉल कर सकते हैं और पहले से तय मीटिंग्स में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल यह वर्जन वीडियो कॉलिंग और मीटिंग जॉइन करने पर फोकस करता है, जबकि आगे और फीचर्स जोड़ने की योजना है.
Android TV पर Arattai कैसे इंस्टॉल करें
- Arattai ऐप इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने Android TV को ऑन करें और होम स्क्रीन से Google Play Store खोलें. सर्च ऑप्शन में “Arattai” टाइप करें और ऐप को सिलेक्ट करें. Install पर क्लिक करते ही ऐप डाउनलोड होकर टीवी में इंस्टॉल हो जाएगा.
- पहली बार ऐप खोलने पर टीवी स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा. यूजर को अपने मोबाइल में Arattai ऐप खोलकर Settings में जाना होगा, फिर Devices पर टैप करके टीवी पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करना होगा. इससे टीवी ऐप आपके मौजूदा Arattai अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
- अगर मोबाइल ऐप उपलब्ध नहीं है, तो यूजर किसी फोन या कंप्यूटर ब्राउजर से Arattai TV verification पेज पर जाकर टीवी पर दिख रहा कोड एंटर कर सकते हैं. वेरिफिकेशन पूरा होते ही लॉग-इन अपने आप हो जाएगा.
टीवी ऐप से क्या-क्या कर पाएंगे यूजर्स
साइन-इन के बाद यूजर्स को अपने अकाउंट से जुड़ी चल रही मीटिंग्स की लिस्ट दिखाई देगी. अगर कोई लाइव मीटिंग नहीं है, तो आने वाली शेड्यूल्ड मीटिंग्स नजर आएंगी. एक क्लिक में मीटिंग जॉइन की जा सकती है. साथ ही कॉल जॉइन करने से पहले प्रीव्यू स्क्रीन पर माइक्रोफोन और कैमरा ऑन-ऑफ करने का विकल्प मिलेगा. मीटिंग के दौरान ऑन-स्क्रीन कंट्रोल्स से ऑडियो म्यूट करना, वीडियो मैनेज करना या कॉल छोड़ना भी आसान होगा. इसके अलावा, रिकॉर्डेड मीटिंग्स भी अलग सेक्शन में दिखाई देंगी, जिन्हें यूजर सीधे टीवी पर देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Happy New Year के बहाने आ रहा लिंक, एक क्लिक में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, चेतावनी जारी