न्यू ईयर के मैसेज में बजेगा खतरे का अलार्म, साइबर ठगों का जाल है ये लिंक, क्लिक करते ही कमाई गुल!

साइबर अपराधी नए साल को मौका बनाकर लोगों को ठगने की तैयारी में हैं. वे हैप्पी न्यू ईयर के नाम पर फर्जी लिंक और फाइल भेज रहे हैं. ये लिंक दिखने में बिल्कुल असली लगते हैं. कई बार ये आपके किसी जानने वाले के नंबर से भी आ सकते हैं.

Cyber Crime Image Credit: Canva/Money9 live

Cyber Crime: नया साल आते ही मोबाइल फोन लगातार बजने लगते हैं. व्हाट्सएप, एसएमएस, फेसबुक और ई-मेल पर हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज की बाढ़ आ जाती है. हर कोई चाहता है कि सबसे पहले बधाई दे और सबसे पहले शुभकामनाएं पाए. लेकिन इसी खुशी और जल्दबाजी का फायदा अब साइबर ठग उठा रहे हैं. नए साल की रात 12 बजे जैसे ही घड़ी बजेगी, बहुत से लोगों के फोन पर ऐसे मैसेज आएंगे जो देखने में बिल्कुल मासूम और आकर्षक लगेंगे. कहीं लिखा होगा “यह ब्लू लिंक खोलो और गिफ्ट देखो.” कहीं कहा जाएगा “ग्रीटिंग कार्ड डाउनलोड करो.” लेकिन जरा सी लापरवाही आपकी पूरी कमाई पर भारी पड़ सकती है. साइबर एजेंसियों ने नए साल से पहले पूरे देश के लिए चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी हर मोबाइल यूजर के लिए बहुत जरूरी है.

नए साल पर साइबर ठगी का नया तरीका

साइबर अपराधी नए साल को मौका बनाकर लोगों को ठगने की तैयारी में हैं. वे हैप्पी न्यू ईयर के नाम पर फर्जी लिंक और फाइल भेज रहे हैं. ये लिंक दिखने में बिल्कुल असली लगते हैं. कई बार ये आपके किसी जानने वाले के नंबर से भी आ सकते हैं. इसी वजह से लोग बिना सोचे समझे इन्हें खोल देते हैं.

इन मैसेज में अक्सर एक ब्लू लिंक दिया होता है. कहीं लिखा होता है “यहां क्लिक करें. कहीं कहा जाता है “यह फाइल डाउनलोड करें.” जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं या फाइल डाउनलोड करते हैं, आपके फोन में एक अनजान एप्लीकेशन अपने आप इंस्टॉल हो जाती है. आपको इसका पता भी नहीं चलता.

फोन का कंट्रोल चला जाता है हैकर के पास

यह अनजान एप्लीकेशन आपके फोन का पूरा कंट्रोल हैकर को दे देती है. हैकर आपके मैसेज पढ़ सकता है. आपके ओटीपी देख सकता है. आपके कॉन्टैक्ट्स और फोटो तक पहुंच बना सकता है. सबसे बड़ा खतरा यह है कि वह आपके बैंक और यूपीआई ऐप तक भी पहुंच सकता है.

कैसे रहें सुरक्षित

ये भी पढ़ें: जिस Tesla ने बदली EV की दुनिया, वही अब पीछे! BYD ने छीनी ग्लोबल बादशाहत, चीन-यूरोप में 10% तक की गिरावट