पब्लिक प्लेस में ब्लूटूथ ऑन रखना पड़ सकता है भारी, साइबर ठगों का शिकार बन रहे स्मार्टफोन यूजर्स, ऐसे रहें सेफ

आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन छोटी-सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है. पब्लिक प्लेस में ब्लूटूथ ऑन रखना अब सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि जोखिम भी बन गया है. साइबर ठग नए तरीकों से अनजान यूजर्स को निशाना बना रहे हैं, जिससे निजी डेटा और पैसों पर खतरा बढ़ गया है.

Bluetooth Cyber Attack Image Credit: @AI/Money9live

Bluetooth Cyber Attack: आजकल स्मार्टफोन यूजर्स की जिंदगी में ब्लूटूथ एक आम सुविधा बन चुका है. हेडफोन कनेक्ट करने से लेकर फाइल शेयरिंग तक, हम इसे हर समय ऑन रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पब्लिक प्लेस जैसे बस, ट्रेन, मॉल या कैफे में ब्लूटूथ ऑन रखना आपको साइबर ठगों के निशाने पर ला सकता है? हाल के दिनों में एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि अनजान डिवाइस से आने वाले पेयरिंग रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से हैकर्स आपके फोन में घुसकर पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं. यह एक नया तरह का साइबर फ्रॉड है, जिसे ब्लूजैकिंग, ब्लूस्नार्फिंग या ब्लूबगिंग कहा जाता है. आइए जानते हैं इस ठगी के बारे में विस्तार से.

ये ठगी है क्या?

यह ठगी ब्लूटूथ की कमजोरियों का फायदा उठाकर की जाती है. साइबर ठग पब्लिक प्लेस में आपके फोन के ब्लूटूथ को स्कैन करते हैं और अनजान डिवाइस से पेयरिंग रिक्वेस्ट भेजते हैं. अगर आप गलती से इसे स्वीकार कर लें, तो ठग आपके फोन तक पहुंच बना लेते हैं. इससे वे आपकी कॉन्टैक्ट्स, फोटो, मैसेज, बैंक डिटेल्स या यहां तक कि कॉल्स और कैमरा तक एक्सेस कर सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, यह ब्लूस्नार्फिंग या ब्लूबगिंग अटैक है, जिसमें हैकर्स बिना आपकी जानकारी के डेटा चोरी कर लेते हैं या फोन को कंट्रोल कर लेते हैं.

होती कैसे है?

यह ठगी मुख्य रूप से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर होती है, जहां ब्लूटूथ की रेंज (लगभग 10-30 मीटर) में कई डिवाइस होते हैं. ठग स्पेशल सॉफ्टवेयर या डिवाइस का इस्तेमाल करके आपके फोन को डिटेक्ट करते हैं. फिर वे फेक पेयरिंग रिक्वेस्ट भेजते हैं, जो अक्सर आम डिवाइस जैसे हेडफोन या स्पीकर का नाम दिखाते हैं. अगर आप एक्सेप्ट कर लें तो –

बचाव के तरीके

Latest Stories

फर्जी चालान के नाम पर धोखाधड़ी, ठगी के लिए साइबर चोर अपनाते हैं ये तरीके, ऐसे रहें सेफ

पुराना Gmail यूजरनेम बना सिरदर्द? 2026 में Google दे रहा है बदलने का मौका! जानें कब से मिलेगी सुविधा

New Year सेल में न हो जाएं साइबर ठगी का शिकार, असली और नकली वेबसाइट की करें पहचान, ऐसे रहें सेफ

बेंगलुरु कस्टम्स की बड़ी ई-नीलामी, एक साथ बिकेंगे 175 iPhone, 21 Apple Watch समेत 227 जब्त गैजेट्स, ऐसे लगा सकते हैं बिड

फर्जी मेडिकल जांच और दवाई के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, बुजुर्गों को बना रहे निशाना; जानें कैसे रहें सेफ

क्रेडिट कार्ड यूजर्स अलर्ट रहें, इन गलतियों से मिनटों में खाली हो सकता है आपका अकाउंट, इन जगहों पर यूज करना पड़ेगा भारी