बेंगलुरु कस्टम्स की बड़ी ई-नीलामी, एक साथ बिकेंगे 175 iPhone, 21 Apple Watch समेत 227 जब्त गैजेट्स, ऐसे लगा सकते हैं बिड

बेंगलुरु कस्टम्स 30 दिसंबर को 227 जब्त इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की ई-नीलामी करेगा, जिसमें 175 iPhone और 21 Apple Watch शामिल हैं. यह नीलामी MSTC प्लेटफॉर्म पर एक ही बल्क लॉट में होगी, जो केवल GST-रजिस्टर्ड कारोबारियों के लिए है. आइये जानते हैं कि इसके लिए बिडिंग कैसे की जा सकती है.

e-auction Image Credit: canva & money9live

साल के अंत में बेंगलुरु कस्टम्स ने इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए एक दिलचस्प ऑक्शन का मौका पेश किया है. बेंगलुरु कस्टम्स 30 दिसंबर को जब्त, जब्तशुदा और बिना दावे वाले कुल 227 इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की ई-नीलामी करने जा रहा है. इस नीलामी में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाले आइटम हैं 175 Apple iPhone, 21 Apple Watch, 26 हाई-एंड एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कुछ iPad और एक 65-इंच का टेलीविजन. कुल मिलाकर, रिफर्बिश्ड इलेक्ट्रॉनिक्स या बल्क गैजेट ट्रेडिंग से जुड़े कारोबारियों के लिए यह नीलामी साल खत्म होने से पहले स्टॉक बढ़ाने का अच्छा मौका हो सकती है. आइये जानते हैं कि इस ई-नीलामी में कैसे बिडिंग की जा सकती है.

आम ग्राहकों के लिए नहीं है ई-नीलामी

हालांकि, यह नीलामी आम ग्राहकों के लिए नहीं है जो सस्ता iPhone खरीदने का सपना देख रहे हों. कस्टम्स ने साफ किया है कि सभी 227 आइटम्स को एक ही “सिंगल लॉट” के रूप में बेचा जाएगा. यानी बोली लगाने वाले को पूरे पैकेज के लिए एक साथ बोली लगानी होगी. यही वजह है कि यह नीलामी मुख्य रूप से बल्क ट्रेडर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स रिफर्बिशर और अधिकृत ई-वेस्ट या इलेक्ट्रॉनिक्स रिसाइक्लिंग से जुड़े कारोबारियों के लिए है.

क्या करना है जरूरी

यह ई-नीलामी मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन (MSTC) के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आयोजित की जाएगी. बोली लगाने के लिए MSTC पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी व्यक्ति या कंपनी इस नीलामी में हिस्सा नहीं ले सकेगा. इसके अलावा, बोलीदाताओं के पास वैध GST रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है, क्योंकि यह नीलामी रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत हो रही है. इसका मतलब है कि टैक्स और अन्य अनुपालन की जिम्मेदारी कस्टम्स की नहीं, बल्कि खरीदार की होगी.

बोली से पहले सामान की जांच करने की सुविधा

कस्टम्स ने इच्छुक बोलीदाताओं के लिए इंस्पेक्शन की सुविधा भी दी है. रजिस्टर्ड खरीदार 29 दिसंबर तक केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित कस्टम्स गोदाम में रखे गए इन गैजेट्स की फिजिकल जांच कर सकते हैं. इससे उन्हें मोबाइल फोन, वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की स्थिति का अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी. एक बार नीलामी पूरी हो जाने के बाद किसी भी तरह की शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी, क्योंकि सामान “जैसा है, जहां है” के आधार पर बेचा जाएगा.

भुगतान के नियम सख्त

भुगतान से जुड़े नियम भी काफी सख्त हैं. अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट और बाकी भुगतान तय समयसीमा में करना अनिवार्य होगा. समय पर भुगतान न करने पर जुर्माना, जमा राशि जब्त होने या MSTC अकाउंट अस्थायी रूप से बंद होने का खतरा भी है.

Latest Stories

फर्जी मेडिकल जांच और दवाई के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, बुजुर्गों को बना रहे निशाना; जानें कैसे रहें सेफ

क्रेडिट कार्ड यूजर्स अलर्ट रहें, इन गलतियों से मिनटों में खाली हो सकता है आपका अकाउंट, इन जगहों पर यूज करना पड़ेगा भारी

फर्जी RTO ई चालान का जाल, एक क्लिक में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, साइबर पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Zoho के CEO श्रीधर वेम्बू ने दिया Arattai को लेकर बड़ा संकेत, जल्द हो सकती है दमदार वापसी

फ्री में Movie देखना पड़ सकता है भारी, थर्ड पार्टी ऐप से चोरी हो रहा आपका डेटा, सरकार की चेतावनी

AI की जंग में जुकरबर्ग का बड़ा दांव! गूगल के ‘Banana’ के बाद Meta लेकर आएगा ‘Mango’, जानें क्या होगा खास