अमेरिका 75 देशों के नागरिकों के लिए वीजा प्रोसेसिंग रोकेगा, 21 जनवरी से लागू होगी रोक

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन 21 जनवरी से 75 देशों के नागरिकों के लिए वीजा प्रोसेसिंग रोकने की तैयारी में है. यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति के तहत उठाया जाएगा. दरअसल अफगान नागरिक द्वारा फायरिंग की घटना के बाद ट्रंप ने माइग्रेशन पर कड़ा रुख अपनाया था.

अमेरिका वीजा रोक Image Credit: canva

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अगले हफ्ते से बड़ा कदम उठाने जा रहा है. रायटर्स ने Fox News की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि अमेरिका 21 जनवरी से 75 देशों के नागरिकों के लिए सभी तरह की वीजा प्रोसेसिंग अस्थायी रूप से बंद कर देगा. रिपोर्ट में यह जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग (US State Department) के एक आंतरिक मेमो के हवाले से दी गई है. इस कदम से प्रभावित देशों के नागरिकों, छात्रों, पर्यटकों और वर्क वीजा आवेदकों पर बड़ा असर पड़ सकता है. साथ ही, यह फैसला अमेरिका की इमिग्रेशन नीति को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई बहस भी छेड़ सकता है.

ये देश होंगे प्रभावित

रिपोर्ट के अनुसार, जिन देशों पर यह रोक लागू होगी, उनमें सोमालिया, रूस, ईराक, ईरान, अफगानिस्तान, यमन, ब्राजील, नाइजीरिया और थाईलैंड समेत 75 देश शामिल हैं. हालांकि पूरी लिस्ट सार्वजनिक नहीं की गई है. यह रोक 21 जनवरी 2026 से लागू होगी और जब तक विभाग अपनी प्रक्रियाओं की दोबारा समीक्षा नहीं कर लेता है तब तक यह लागू रहेगा. इस रोक की समय-सीमा फिलहाल तय नहीं की गई है.

इस मामले पर अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मेमो में यह भी कहा गया है कि प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान सभी प्रभावित देशों के आवेदनों पर रोक रहेगी.

ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति का हिस्सा

यह फैसला ट्रंप प्रशासन की उस सख्त इमिग्रेशन नीति की कड़ी माना जा रहा है, जिसे सत्ता संभालने के बाद से लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. पदभार ग्रहण करने के बाद ट्रंप प्रशासन ने आव्रजन को लेकर कई कड़े कदम उठाए हैं. इससे पहले नवंबर में व्हाइट हाउस के पास हुई एक फायरिंग की घटना ने इस मुद्दे को और संवेदनशील बना दिया था. इस हमले को एक अफगान नागरिक ने अंजाम दिया था, जिसमें नेशनल गार्ड के एक जवान की मौत हो गई थी. इसके बाद ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वह “थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज” से होने वाले माइग्रेशन को स्थायी रूप से रोकने पर विचार कर रहे हैं. उसी बयान के बाद से इमिग्रेशन को लेकर अमेरिकी प्रशासन का रुख और ज्यादा सख्त होता चला गया.

इसे भी पढ़ें: टैरिफ केस में अगर ट्रंप को लगा झटका तो दूसरे देशों की चुप रहने में है भलाई, जानें एक्सपर्ट क्यों कह रहे हैं ऐसा