ट्रंप की दूसरी पारी में पैसा ही पैसा, 1 साल में ट्रंप परिवार ने जमकर की कमाई; जानें कहां से और कितना कमाया

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप परिवार की कमाई में तेज उछाल आया है. ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार बीते 1 साल में परिवार ने करीब 1.4 बिलियन डॉलर की कमाई सिर्फ क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स से की. वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल मीमकॉइन और बिटकॉइन माइनिंग सबसे बड़े सोर्स रहे.

ट्रंप परिवार की कमाई में तेज उछाल आया है. Image Credit: money9live

Trump Family Income: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से दूसरी बार सत्ता की कमान संभाली है तब से पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है. हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार के लिए यह दूसरा कार्यकाल काफी शानदार साबित हुआ है. दूसरी पारी की शुरुआत से अब तक ट्रंप परिवार की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले जहां ट्रंप परिवार की कमाई रियल एस्टेट और ब्रांड लाइसेंसिंग तक सीमित थी वहीं अब क्रिप्टो डिजिटल एसेट और टेक्नोलॉजी उनकी कमाई का बड़ा जरिया बन चुके हैं. बीते 1 साल में ट्रंप परिवार ने अरबों डॉलर की कमाई की है. खास बात यह है कि इस कमाई में सबसे बड़ा योगदान क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स का रहा. हालांकि कुल नेटवर्थ लगभग पहले जैसी ही बनी हुई है.

क्रिप्टो कमाई का सबसे बड़ा जरिया

दूसरे कार्यकाल के पहले ही साल में ट्रंप परिवार ने करीब 1.4 बिलियन डॉलर सिर्फ क्रिप्टो से कमाए. इसमें ट्रंप और उनके बेटों द्वारा शुरू किए गए कई प्रोजेक्ट शामिल हैं. इनमें वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल नाम का क्रिप्टो प्लेटफॉर्म सबसे आगे रहा. इस प्लेटफॉर्म के टोकन बेचकर परिवार ने सैकड़ों मिलियन डॉलर कमाए. इसके अलावा ट्रंप के नाम पर लॉन्च किया गया मीमकॉइन भी कमाई का बड़ा सोर्स बना.

वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल से भारी कमाई

वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल को ट्रंप और उनके बेटों ने मिलकर शुरू किया. मार्च 2025 तक इस प्लेटफॉर्म ने करीब 550 मिलियन डॉलर के टोकन बेचे. इससे ट्रंप परिवार को लगभग 390 मिलियन डॉलर की सीधी कमाई हुई. इसके अलावा परिवार के पास करीब 3.8 बिलियन डॉलर प्राइस के फाउंडर टोकन हैं जो फिलहाल लॉक हैं. इस प्लेटफॉर्म ने USD1 नाम का स्टेबलकॉइन भी लॉन्च किया जिसकी सर्कुलेशन 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुकी है.

माइनिंग से भी मुनाफा

ट्रंप के नाम से लॉन्च हुआ मीमकॉइन दूसरे कार्यकाल से कुछ दिन पहले आया. शुरुआत में इसकी कीमत में जबरदस्त उछाल देखा गया. बाद में इसकी वैल्यू गिरी लेकिन इसके बावजूद ट्रंप परिवार की हिस्सेदारी की कीमत करीब 280 मिलियन डॉलर आंकी गई. इसके अलावा एरिक ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अमेरिकन बिटकॉइन नाम की माइनिंग कंपनी शुरू की. इसमें एरिक ट्रंप की 7.4 फीसदी हिस्सेदारी है जिसकी मौजूदा वैल्यू करीब 114 मिलियन डॉलर है.

ये भी पढ़ें- Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, गोल्‍ड ₹154000 के पार, सिल्‍वर भी ₹325,784 पर पहुंची

क्रिप्टो बिजनेस को मिला सपोर्ट

ट्रंप सरकार ने क्रिप्टो सेक्टर को खुला समर्थन दिया. नए क्रिप्टो कानूनों पर साइन किए गए और ऐसे रेगुलेटर्स नियुक्त हुए जिन्होंने इंडस्ट्री के खिलाफ चल रहे कई केस वापस ले लिए. इससे ट्रंप परिवार के क्रिप्टो बिजनेस को मजबूती मिली. व्हाइट हाउस का कहना है कि सरकार अमेरिका को दुनिया की क्रिप्टो कैपिटल बनाना चाहती है. हालांकि आलोचक इसे हितों के टकराव के रूप में देख रहे हैं.

रियल एस्टेट कमाई का अहम हिस्सा

हालांकि क्रिप्टो से कमाई बढ़ी है लेकिन ट्रंप परिवार ने रियल एस्टेट को छोड़ा नहीं है. ट्रंप ऑर्गनाइजेशन अब भी दुनियाभर में होटल गोल्फ कोर्स और टावर के लाइसेंसिंग डील कर रहा है. हाल के वर्षों में मालदीव और रोमानिया जैसे देशों में नए प्रोजेक्ट जोड़े गए हैं. खास बात यह है कि अब रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को डिजिटल टोकन से भी जोड़ा जा रहा है.

ट्रंप मीडिया की गिरती वैल्यू ने कमाई को संतुलित किया

जहां एक तरफ क्रिप्टो से अरबों डॉलर की कमाई हुई वहीं ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई. बीते 12 महीनों में इसके शेयर 66 फीसदी टूट चुके हैं. सोशल मीडिया फाइनेंस और एनर्जी में विस्तार के बावजूद कंपनी की वैल्यू कम हुई. इसी वजह से ट्रंप परिवार की कुल नेटवर्थ करीब 6.8 बिलियन डॉलर पर बनी हुई है.

आगे और बढ़ सकती है ट्रंप परिवार की दौलत

आने वाले समय में ट्रंप परिवार की कमाई और बढ सकती है. वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल बैंकिंग लाइसेंस लेने की कोशिश कर रहा है. रियल एस्टेट और क्रिप्टो को मिलाकर नए बिजनेस मॉडल पर काम चल रहा है. इसके अलावा ट्रंप मीडिया न्यूक्लियर फ्यूजन जैसे हाई टेक प्रोजेक्ट में उतरने की तैयारी कर रही है. साफ है कि ट्रंप की दूसरी पारी में सत्ता के साथ साथ परिवार की कमाई का दायरा भी तेजी से फैल रहा है.