HAL, Mazagon, BEL सब रहे टूट, 3 महीने में 25% तक गिरे शेयर, क्या बजट देगा बूस्ट, ये है एक्सपर्ट की राय

जानकारों का कहना है कि भले ही डिफेंस सेक्टर में मजबूत कैपेक्स बढ़ोतरी की संभावना है, लेकिन मौजूदा समय में जियो पॉलिटिकल टेंशन और वैश्विक अनिश्चितताओं ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया है. यही वजह है कि सेक्टर से जुड़ी पॉजिटिव उम्मीदें फिलहाल बाजार को डगमगा रही हैं. इसी वजह से निवेशक मुनाफावसूली को तरजीह दे रहे हैं.

डिफेंस स्टॉक्स Image Credit: Freepik.com

बुधवार के कारोबार में डिफेंस सेक्टर के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. कुल 26 में से 23 डिफेंस शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जिससे हालिया कमजोरी और गहराती नजर आई. यह गिरावट ऐसे समय पर आई है जब आगामी बजट 2026 में डिफेंस सेक्टर के लिए ज्यादा कैपेक्स अलॉटमेंट की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद निवेशकों का भरोसा कमजोर बना हुआ है. बीते 3 महीने में डिफेंस शेयरों में करीब 25 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. अब सवाल ये है कि ये गिरावट क्यों आ रही है और इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है.

किन शेयरों में कितनी गिरावट?

  • शेयरों की बात करें तो Bharat Electronics Ltd (BEL) में 2.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और शेयर 399.75 रुपये पर आ गया. Bharat Dynamics Ltd (BDL) 2.06 फीसदी टूटकर 1,421.90 रुपये पर कारोबार करता दिखा, जबकि Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) 1.43 फीसदी फिसलकर 4,289.25 रुपये पर आ गया. MTAR Technologies में सबसे ज्यादा 2.52 फीसदी की गिरावट रही और शेयर 2,455.45 रुपये पर बंद हुआ.
  • इसके अलावा, Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd (GRSE), Mazagon Dock Shipbuilders Ltd और Cochin Shipyard Ltd जैसे प्रमुख शिपबिल्डिंग शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली. अन्य डिफेंस शेयरों में Zen Technologies 2.38 फीसदी, Astra Microwave Products Ltd 2.26 फीसदी, DCX Systems Ltd 2.17 फीसदी और Avantel Ltd 2 फीसदी टूटे, जबकि ideaForge Technology Ltd करीब 1 फीसदी गिरा.
  • वहीं, Paras Defence and Space Technologies Ltd का शेयर लगभग फ्लैट रहा. Mishra Dhatu Nigam Ltd (MIDHANI) में 1.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और शेयर 340.40 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. कुल मिलाकर, डिफेंस सेक्टर में लंबी अवधि की मजबूत संभावनाओं के बावजूद, मौजूदा समय में बाजार की अनिश्चितता और वैश्विक चिंताओं के चलते शेयरों पर दबाव बना हुआ है.

क्या है जानकारों की राय?

जानकारों का कहना है कि भले ही डिफेंस सेक्टर में मजबूत कैपेक्स बढ़ोतरी की संभावना है, लेकिन मौजूदा समय में जियो पॉलिटिकल टेंशन और वैश्विक अनिश्चितताओं ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया है. यही वजह है कि सेक्टर से जुड़ी पॉजिटिव उम्मीदें फिलहाल बाजार को डगमगा रही हैं. इसी वजह से निवेशक मुनाफावसूली को तरजीह दे रहे हैं.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

मनी9लाइव से बात करते हुए लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने बताया कि बजट बाद रेलवे, डिफेंस और PSU और पिटेंगे. इसकी वजह है कि ऊपर फंसे हुए शेयरों की बिकवाली का दबाव और बजट से उम्मीद के मुताबिक सपोर्ट न मिलने की आशंका ये दोनों मिलकर शेयर या सेक्टर पर नेगेटिव असर डाल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- सस्ते में मिल रहे ये 3 शेयर! PE रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम, भाव ₹100 से कम, रडार पर रखें स्टॉक्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.