सोना चमका पर गर्दिश में ये ज्वेलरी स्टॉक, 19 महीने के लो पर पहुंचा Kalyan Jewellers का शेयर, 1 दिन में 14% टूटा
सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है, लेकिन ज्वेलरी स्टॉक Kalyan Jewellers के शेयर 19 महीने के निचले स्तर पर फिसल गए हैं. ये एक ही दिन में करीब 14 फीसदी टूट गए हैं. लगातार बिकवाली, भारी वॉल्यूम समेत कुछ दूसरे फैक्टर्स के चलते शेयर पर दबाव बढ़ गया है.
Kalyan Jewellers India: ट्रेड वॉर की आहट और डॉलर की कमजोरी से सोना लगातार नए रिकॉर्ड हाई बना रहा है. 21 जनवरी को MCX पर सोना 158339 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है. घरेलू से लेकर इंटरनेशनल मार्केट तक में सोना चमक रहा है, लेकिन पॉपुलर ज्वेलरी स्टॉक Kalyan Jewellers India के शेयर गर्दिश में डूब गए हैं. 21 जनवरी को इसके शेयर करीब 14 फीसदी तक टूट गए हैं.
कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. लगातार कई दिनों से जारी कमजोरी के बीच शेयर 19 महीने के निचले स्तर तक फिसल गया. इंट्रा-डे कारोबार में शेयर करीब 14 फीसदी टूटकर 389.10 रुपये तक आ गया, हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. दोपहर 2:03 बजे यह 397.40 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.
9 सेशन में 25 फीसदी टूटा
इस गिरावट के साथ ही कंपनी के शेयरों की गिरावट का सिलसिला लगातार नौवें कारोबारी सत्र तक पहुंच गया है. इन नौ सत्रों में शेयर करीब 25 फीसदी तक टूट चुके हैं. बीते एक साल में भी स्टॉक करीब 24.43 फीसदी गिरा है.
क्यों आई गिरावट?
- कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. करीब 2.6 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसके 20 दिन के औसत वॉल्यूम से चार गुना से भी ज्यादा है. यह बाजार में मजबूत सेलिंग प्रेशर की ओर इशारा करता है.
- आज के कारोबार में कल्याण ज्वैलर्स निफ्टी 500 इंडेक्स का सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर रहा.
- यह उन चुनिंदा F&O शेयरों में शामिल रहा, जो लगातार तीसरे सत्र में बाजार की बिकवाली के बीच 52-वीक लो तक पहुंचे.
यह भी पढ़ें: शानदार डेब्यू के बाद BCCL के शेयर ने दिया झटका, 1 दिन में 5% टूटा, लिस्टिंग प्राइस से 15% आया नीचे, डूबे ₹2072 करोड़
इन फैक्टर्स ने बढ़ाई चिंता
कल्याण ज्वेलर्स के शेयर के गिरने के पीछे कंपनी के प्रमोटर और बैलेंस शीट से जुड़े पहलू भी है. अगस्त 2024 में प्रमोटर्स ने वॉरबर्ग पिंकस से 2.36 फीसदी हिस्सेदारी 535 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदी थी, जबकि मौजूदा कीमतें उससे काफी नीचे हैं. वहीं, दिसंबर 2025 तक प्रमोटर की ओर से गिरवी रखे गए शेय बढ़कर 24.89 फीसदी हो गया है, जो एक साल पहले 19.32 फीसदी था. माना जा रहा है कि बढ़ता प्रमोटर प्लेज निवेशकों की चिंता बढ़ा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Closing Bell: BSE पर 900 स्टॉक्स 52 वीक के लो पर… निवेशकों ने गंवाए 2 लाख करोड़; बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
TATA ग्रुप की इस कंपनी का शेयर लुढ़का, नए 52-वीक लो पर पहुंचा, दो दिन में 6% से ज्यादा टूटा, ये रही वजह
HAL, Mazagon, BEL सब रहे टूट, 3 महीने में 25% तक गिरे शेयर, क्या बजट देगा बूस्ट, ये है एक्सपर्ट की राय
