ट्रंप के टैरिफ वार से आम अमेरिकी परेशान, महंगाई से बिगड़ा हाल; रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में टैरिफ नीति का सीधा असर अमेरिका की आम जनता पर पड़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक आयात पर बढ़े टैक्स की वजह से रोजमर्रा का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और गाड़ियों के पार्ट्स महंगे हो गए हैं. कम इनकम वाले परिवारों का बजट बिगड़ा गया है.

ट्रंप के टैरिफ नीति का सीधा असर अमेरिका की आम जनता पर पड़ रहा है. Image Credit:

Trump tariffs US inflation: डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में एक बार फिर टैरिफ नीति ने अमेरिका की आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ट्रंप के लगाए गए टैरिफ का सीधा बोझ अमेरिकी कंज्यूमर पर पड़ रहा है. रोजमर्रा की चीजों से लेकर टेक्नोलॉजी और एनर्जी तक कीमतें बढ़ रही हैं. कंपनियां बढ़ती लागत ग्राहकों से वसूल रही हैं. नतीजतन महंगाई का दबाव बढ़ा है और लोगों की जेब पर असर पड़ा है.

टैरिफ क्या हैं और क्यों लगाए गए

टैरिफ यानी देश में बाहर से आने वाले समान पर लगाया जाने वाला टैक्स. ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका फर्स्ट नीति के तहत कई देशों से आने वाले सामान पर टैरिफ बढ़ाए हैं. जिसका मकसद डोमेस्टिक इंडस्ट्री को मजबूत करना बताया गया. लेकिन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसका फायदा कंपनियों को सीमित मिला जबकि नुकसान आम कंज्यूमर को हुआ है. आयात महंगा हुआ है जिसके वजह से महंगाई बढ़ी है और इसका असर बाजार पर दिख रहा है.

रोजमर्रा की चीजें हुई महंगी

टैरिफ का सबसे ज्यादा असर रोजमर्रा के सामान पर दिखा. कपडे़, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन का सामान और गाड़ियों के पार्ट्स महंगे हो गए. कई अमेरिकी रिटेलर्स ने कीमतें बढ़ाईं. इसका सीधा असर मिडिल क्लास परिवारों पर पड़ा है. जिससे चलते घर का बजट बिगड़ा गया है और खर्च घटाने की मजबूरी बढ़ गई हैं.

कंपनियों ने ग्राहकों पर डाला बोझ

टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर कंपनियों ने टैरिफ की लागत खुद नहीं उठाई. उन्होंने बढ़ा हुआ खर्च ग्राहकों से वसूला. खासकर टेक और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में यह ज्यादा देखा गया. छोटे बिजनेस भी दबाव में आए क्योंकि कच्चा माल महंगा हो गया है. इससे नौकरियों और निवेश पर भी असर पड़ा है.

टैरिफ और महंगाई का कनेक्शन

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि टैरिफ ने महंगाई को और हवा दी. जब आयात महंगा होता है तो घरेलू उत्पादक भी कीमतें बढ़ा देते हैं. इससे बाजार में कंपटीशन कम होती है. आम आदमी को सस्ता विकल्प नहीं मिलता. नतीजतन महंगाई लंबे समय तक बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप की दूसरी पारी में पैसा ही पैसा, 1 साल में ट्रंप परिवार ने जमकर की कमाई; जानें कहां से और कितना कमाया

अमेरिकी परिवारों पर बढ़ता दबाव

टैरिफ की वजह से अमेरिका के कई परिवार पहले से ज्यादा खर्च कर रहे हैं. खाने पीने से लेकर घर बनाने और मरम्मत तक लागत बढ़ गई है. कम इनकम वाले परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट साफ कहती है कि ट्रंप की टैरिफ नीति का बोझ सरकार या विदेशी कंपनियों पर नहीं बल्कि अमेरिकी जनता पर पड़ा है.

Latest Stories