एक गुड़िया से इस शख्स ने 24 घंटे में कमा लिए 13000 करोड़, जानें क्यों है इतनी खास

वाल मार्ट की गुड़िया लाबुबु ने कंपनी के मालिक को मालामाल कर दिया है. 24 घंटे में लाबुबु की वजह से वांग निंग को 13,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस डॉल का क्रेज पश्चिमी देशों में इतना है कि ब्रिटेन में कंपनी को कई बार इसके स्टोर को बंद करने पड़े हैं. रिहाना से लेकर दुआ लूपा भी इसकी दीवानी है. आइए जानते हैं कि इस टॉय में क्या है खास?

labubu image with rihana Image Credit: Money9

क्या एक गुड़िया किसी व्यक्ति को करोड़ों की कमाई करा सकती है? ऐसा हुआ है. चाइनीज कंपनी वालमार्ट की गुड़िया लाबुबु ने कंपनी के मालिक को मालामाल कर दिया है. 24 घंटे में लाबुबु की वजह से वांग निंग को 13,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस गुड़िया की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रिहाना से लेकर दुआ लूपा भी इसकी दीवानी है. आइए जानते हैं कि इस टॉय में क्या है खास? कौन हैं वांग निंग जिनके किस्मत का ताला एक गुड़िया ने खोल दिया और ये कितने अमीर हैं?

इस गुड़िया में क्या है खास?

लाबुबु, हांगकांग के आर्टिस्ट Kasing Lung की पिक्चर बुक The Monsters का एक कैरेक्टर है. यह डॉल अपने नुकीले नाक, खरगोश की तरह कान, चौड़ी आंख और डरावनी मुस्कान के लिए फेमस है. इस गुड़िये का डिजाइन नॉर्डिक पौराणिक कथाओं से प्रेरित है. यह नॉर्डिक पौराणिक कथाओं के कैरेक्टर, विशेष रूप से राक्षसों से प्रभावित है. अपनी भयावह लुक के बावजूद इसे इतना पसंद इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ये दयालु राक्षस की तरह दिखती है.

यह भी पढ़ें: टीवी के सबसे महंगे कलाकार का नाम सुनकर रह जाएंगे दंग! कमाई सुन उड़ जाएंगे होश

कौन हैं Wang Ning, जिनकी किस्मत एक गुड़िये ने खोल दी?

38 साल के वांग निंग चाइनीज व्यापारी हैं. 1938 में चाइनीज शहर हेनान में इनका जन्म हुआ. Zhengzhou यूनिवर्सिटी से इन्होंने 2009 में एडवरटाइजिंग की पढ़ाई की. 2010 में इन्होंने पॉप मार्ट नाम की कंपनी बनाई. अभी वांग निंग इसी कंपनी के CEO और चेयरमैन हैं. 24 घंटे में वांग की कमाई में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है. अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स के अनुसार अप्रैल 2025 तक वांग की कुल संपत्ति 1,60,000 करोड़ रुपये से अधिक है.

U.K में हो चुका है विवाद?

इस डॉल का क्रेज पश्चिमी देशों में इतना है कि ब्रिटेन में कंपनी को कई बार इसके स्टोर को बंद करने पड़े हैं. ब्रिटेन में बंद 16 स्टोर को कंपनी फिर से खलने की योजना बना रही है. ये स्टोर ग्राहकों के बीच हाथापाई होने के कारण बंद हुए थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर क्रिएटर्स ने #Labubu के साथ 14 लाख से अधिक कंटेंट बनाए हैं. दुनियाभर में कंपनी का ऐप ‘लाबुबु’ सबसे अधिक अमेरिका में डाउनलोड किया गया है. 

रिहाना और दुआ लीपा भी हैं दीवानी!

पॉप सिंगर दुआ लीपा, रीहाना और थाई रैपर लीसा भी इस टॉय की दीवानी है. कई मौकों पर इन्हें अपने पर्श में लाबुबु को चिपकाए देखा गया है. 

यह भी पढ़ें: UPSC का नया पोर्टल लांच, जानें अब कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन, फाइलिंग के समय इन बातों का रखें ध्यान

Latest Stories

भारत को एक और झटका देने की तैयारी में ट्रंप, सस्ते चावल का इंपोर्ट रोकेगा अमेरिका, कनाडाई फर्टिलाइजर पर भी टेढ़ी नजर

150 से अधिक देशों में साइबर हमले का अलर्ट, एप्पल और गूगल ने यूजर्स को किया सतर्क; जानें डिटेल्स

पुतिन के पास ‘दिव्य जल’ का खजाना, जिससे रुक जाता है बुढ़ापा, नहीं होती हैं बीमारियां, वैज्ञानिक हैरान!

तेल डिस्काउंट बनाम टैरिफ: 57 अरब डॉलर की रूस से तेल खरीद, पुतिन-मोदी की दोस्ती क्या ट्रंप पर पड़ेगी भारी

ट्रंप का बड़ा फैसला, 30 थर्ड वर्ल्ड देशों पर लगाएंगे नया ट्रैवल बैन; वाशिंगटन शूटआउट के बाद सख्ती

ट्रंप का सख्त फैसला, थर्ड वर्ल्ड से आने वाले माइग्रेंट को रोकेगा अमेरिका! ग्रीन कार्ड होल्डर की होगी दोबारा जांच