ट्रंप की DOGE टीम में ‘सुपरमैन’ बनकर आए थे मस्क, अब 130 दिन में गंवा चुके हैं 113 अरब डॉलर की दौलत
एलन मस्क ने इस साल की शुरुआत में वॉशिंगटन में एक नई भूमिका निभानी शुरू की, जो अब सुर्खियों में है. उनकी मौजूदगी और फैसले अमेरिकी सत्ता के गलियारों में बड़ा असर छोड़ते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस नई जिम्मेदारी ने उनके बिजनेस और दौलत पर क्या असर डाला? जानिए पूरी कहानी...
अमेरिकी टेक्नोलॉजी के सबसे चमकते सितारे एलन मस्क जब इस साल की शुरुआत में ‘स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉई’ बनकर वॉशिंगटन पहुंचे, तो लगा कि यह एक आम प्रशासनिक नियुक्ति नहीं, बल्कि अमेरिकी सत्ता तंत्र में सच्चे अर्थों में सिलिकॉन वैली की घुसपैठ है. मस्क ‘DOGE’ नाम की सरकारी एजेंसी के पब्लिक फेस बने और दावा किया कि वे सरकारी खर्चों में 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करेंगे. लेकिन 130 दिन बाद, नतीजे इसके उलट हैं न सिर्फ सरकार में अव्यवस्था का माहौल है, बल्कि खुद मस्क की 113 अरब डॉलर की निजी दौलत भी मिट्टी में मिल गई है.
टेस्ला की कीमत गिरी, मस्क की संपत्ति भी
मस्क की सबसे बड़ी और इकलौती पब्लिक कंपनी टेस्ला को मस्क के फैसलों की सबसे ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी. ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2024 से अब तक टेस्ला के शेयर 33 फीसदी गिर चुके हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. नतीजा ये हुआ कि मस्क की कुल संपत्ति में 25 फीसदी की गिरावट आ गई.
मस्क ने आते ही विभिन्न अमेरिकी एजेंसियों में अपने करीबी टेक विशेषज्ञों की तैनाती शुरू की. DOGE को सरकारी डाटाबेस तक अभूतपूर्व पहुंच मिली, जिससे उन नीतियों और विभागों को प्रभावित किया गया जो मस्क की कंपनियों – SpaceX, Neuralink और XAI से जुड़े हैं. हालांकि दावा था कि DOGE 2 ट्रिलियन डॉलर की बचत करेगा, लेकिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक सिर्फ 160 अरब डॉलर की ही बचत हो सकी है.
ट्रंप प्रशासन में दरारें
मस्क के वॉशिंगटन में कामकाज को लेकर आम जनता की राय तेजी से बिगड़ी है. वॉशिंगटन पोस्ट-ABC न्यूज-इप्सोस के ताजा सर्वे में 57 फीसदी अमेरिकियों ने मस्क के काम को नापसंद किया है जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 50% से भी कम था.
यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव का असर अब आसमान में, इन देशों की फ्लाइट्स ने छोड़ा पाकिस्तानी एयररूट
DOGE के जरिए मस्क ने ट्रंप प्रशासन के भीतर ही कई विवादों को जन्म दिया. ब्लूमबर्ग ने अपने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि, मस्क अब व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूसी वाइल्स से हफ्ते में कई बार मुलाकात करते हैं ताकि अपने फैसलों की जानकारी उन्हें दे सकें. हालांकि व्हाइट हाउस ने उनके विशेष कर्मचारी दर्जे में किसी बदलाव से इनकार किया है.
एलन मस्क की संपत्ति में गिरावट का ब्यौरा:
पैरामीटर | स्थिति जनवरी 2024 | 130 दिन बाद | कुल गिरावट |
---|---|---|---|
मस्क की कुल संपत्ति | $452 अरब | $339 अरब | $113 अरब (25% गिरावट) |
टेस्ला शेयर मूल्य | 100% | 67% | 33% गिरावट |
सार्वजनिक अनुमोदन रेटिंग | <50% | 57% नकारात्मक | भरोसा घटा |
घोषित सरकारी बचत लक्ष्य | $2 ट्रिलियन | $160 अरब | लक्ष्य से बहुत कम |