यमन के सना में इजरायली एयरस्ट्राइक, हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत; ईरान समर्थित ग्रुप ने किया कन्फर्म

इजरायल के हवाई हमलों में हूती समर्थित प्रशासन के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत हो गई है. ईरान समर्थित इस समूह ने शनिवार को बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. इजरायली हमले में अल-रहावी के साथ कई दूसरे मंत्री भी मारे गए. यह हमला उस समय हुआ जब अधिकारी पिछले साल के सरकारी कामकाज की समीक्षा के लिए एक वर्कशॉप में शामिल थे.

हूती के प्रधानमंत्री Image Credit:

Houthi PM Ahmed al-Rahawi: यमन की राजधानी सना में इजरायल के हवाई हमलों में हूती समर्थित प्रशासन के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत हो गई है. ईरान समर्थित इस समूह ने शनिवार को बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को हुए इजरायली हमले में अल-रहावी के साथ कई दूसरे मंत्री भी मारे गए. यह हमला उस समय हुआ जब अधिकारी पिछले साल के सरकारी कामकाज की समीक्षा के लिए एक वर्कशॉप में शामिल थे.

इजरायली सेना ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सेना ने कहा कि उसने सना के इलाके में हौती आतंकी शासन के सैन्य ठिकाने को सटीक निशाना बनाकर हमला किया है.

गाजा युद्ध में हूती का समर्थन

गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान हूती हमास के सबसे मुखर समर्थकों में से एक रहे हैं. उन्होंने इजरायल के खिलाफ कई मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं. उनका दावा है कि ये हमले फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हैं.

हालिया हमलों में भारी जनहानि

इस हफ्ते की शुरुआत में भी इजरायली हवाई हमलों ने सना के कई इलाकों को निशाना बनाया. हूती स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए. संघर्ष का असर लाल सागर तक पहुंच गया है, जहां हूतियों ने कई वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाया. उनका दावा है कि ये जहाज इजरायल से जुड़े हैं. जवाब में इजरायल ने सना और बंदरगाह शहर होदेदा सहित कई हूती-नियंत्रित क्षेत्रों पर कई बार हमले किए. मई में एक हमले में सना का एयरपोर्ट भी काम के लायक नहीं रहा.

अमेरिका के साथ हुआ समझौता

अमेरिका ने मई में हूतियों के साथ एक समझौता किया था, जिसके तहत विद्रोहियों के रेड सी में जहाजों को निशाना बनाने पर रोक लगने के बाद हवाई हमले भी रोक दिए जाने थे. हालांकि, हूतियों ने स्पष्ट किया कि यह समझौता उन्हें इजरायल से जुड़े लक्ष्यों पर हमले करने से नहीं रोकता.

इसे भी पढें- टैरिफ पर घर में घिरे ट्रंप, कोर्ट ने टैक्स के फैसले को बताया अवैध, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

Latest Stories

Quad शिखर सम्मेलन में भारत नहीं आएंगे ट्रंप: NYT रिपोर्ट

7 साल बाद चीन पहुंचे PM मोदी, SCO समिट पर दुनिया की निगाहें, एक मंच पर मोदी-पुतिन-जिनपिंग; जानें क्या है एजेंडा?

टैरिफ पर घर में घिरे ट्रंप, कोर्ट ने टैक्स के फैसले को बताया अवैध, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

रूस-भारत- चीन ही नहीं, ट्रंप के विरोध में बन रहा एक और त्रिकोण; इंडिया की नाराजगी अमेरिका पर पड़ेगी भारी

Trump Tariffs on India: न रूसी तेल, न अमेरिकी दूध, भारत की इस बात से मुंह फुलाए बैठे हैं ट्रंप!

Xi Jinping का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘सीक्रेट लेटर’, भारत-चीन के सुधरने लगे संबंध; एक चिट्ठी ने बिगाड़ा ट्रंप का खेल: रिपोर्ट