मार्क जुकरबर्ग के संपत्ति में हुई बढ़ोतरी, 200 बिलियन डॉलर के क्लब में शामिल

मार्क जुकरबर्ग 200 बिलियन डॉलर के क्लब में शामिल हो गए है. ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक मार्क जुकरबर्ग 200 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं. इस वक्त केवल दो व्यक्ति मार्क जुकरबर्ग से उपर है.

मार्क जुकरबर्ग Image Credit: Money 9

मेटा प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग 200 बिलियन डॉलर के क्लब में शामिल हो गए है. ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक मार्क जुकरबर्ग 200 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं. इस वक्त केवल दो व्यक्ति मार्क जुकरबर्ग से उपर है. पहले स्थान पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपना पांव जमा रखा है. एलन मस्क की कुल संपत्ति $268 बिलियन डॉलर है. वहीं दूसरे स्थान पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस है. उनकी कुल संपत्ति 216 बिलियन डॉलर है. ऐसे में जुकरबर्ग 200 बिलियन डॉलर की क्लब में शामिल होते हुए तीसरे स्थान पर विराजमान है.

मार्क जुकरबर्ग के संपत्ति में बेहतरीन उछाल आया है. इस साल जुकरबर्ग की संपत्ति में 71 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. अब इनकी कुल संपत्ति 200 बिलियन डॉलर हो गई है. जुकरबर्ग ऐसे व्यक्ति है जिनकी संपत्ति में सबसे तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग संपत्ति में 61.8 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी. इस साल मस्क की संपत्ति में 38.9 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं बात जेफ बेजोस की संपत्ति की करें तो 39.3 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.

टेक्नोलॉजी सेक्टर में बिजनेस करने वालों का बोलबाला…

टेक्नॉलजी दुनिया का सच बनता जा रहा है या यूं कहे कि सच बन चुका है. शायद इसलिए दुनिया के टॉप 3 अमीर लोग बिजनेस सेक्टर से ही है. पहले स्थान पर एलन मस्क टेस्ला के सीईओ है. जो कि टेक्नॉलजी में डील करती है. दूसरे स्थान पर जेफ बेजोस है, जो अमेजन के संस्थापक है. वो भी टेक्नॉलजी ओरिएंटेड कंपनी है. मार्क जुकरबर्ग मेटा के सह-संस्थापक है. ये भी टेक्नॉलजी सेक्टर की ही कंपनी है. ऐसे में यह साफ तौर पर देखा जा रहा है कि टॉप 3 कंपनी टेक्नॉलजी की है. ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स को आगे देखे तो चौथे नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं, जिनके पास 183 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. टॉप 10 अमीर लोगों की सूची देखें तो इसमें लैरी एलिसन, बिल गेट्स, स्टीव बाल्मर, लैरी पेज, वॉरेन बफेट और सर्गेई ब्रिन शामिल है.

इस साल की शुरुआत में, 200 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति वाले एकमात्र अन्य व्यक्ति LVMH के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट थे. हालांकि, इस साल उनके लक्जरी समूह के शेयरों में लगभग 16% की गिरावट आई है, जिससे उनकी संपत्ति में 30 बिलियन डॉलर की कमी आई है, जो घटकर 177 बिलियन डॉलर रह गई है. बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, जुलाई 2024 की फाइलिंग के आधार पर, जुकरबर्ग की अधिकांश संपत्ति मेटा में लगभग 13% हिस्सेदारी से प्राप्त हुई है. मेटा के भीतर कई प्लेटफार्म है. जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शामिल है.

बात भारत की करें तो…

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी 113 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर हैं. वहीं गौतम अडानी 105 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 15वें स्थान पर हैं. पिछले कुछ सालों में गौतम अडानी पर हिंडनबर्ग की मार पड़ी है. जिसके चलते उनकी संपत्ति में उठापटक देखने को मिलता रहता है. मुकेश अंबानी की संपत्ति में $502 मिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं गौतम अडानी की संपत्ति में $977 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. 

Latest Stories

अमेरिकी परिवार पर कितना है कर्ज, ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल का क्या होगा असर, जानें क्यों चिंता जता रहे हैं दिग्गज

ट्रंप प्रशासन का सख्त रुख, 1 अगस्त से लागू होगा टैरिफ, भारत समेत कई देश पर 10-70% तक लगेगा चार्ज

एक-दो नहीं… अमेरिका में एक साथ 5 नौकरियां कर रहा था ये भारतीय इंजीनियर, रोजाना कमा रहा था 2.5 लाख रुपए!

रेयर अर्थ पर चीन की बादशाहत तोड़ेंगे भारत समेत ये तीन देश, मिलकर बनाया सॉलिड प्लान, जमीन में छिपा है बड़ा खजाना

ट्रंप ने वियतनाम के साथ ट्रेड डील का किया ऐलान, देना होगा 20% टैरिफ, US प्रोडक्‍ट पर नहीं लगेगा टैक्‍स

भारत-चीन सहित रूस के साथ कारोबार करने वाले देशों पर 500 फीसदी टैरिफ चाहते हैं ट्रंप, बिल को दिया समर्थन