अमेरिकी परिवार पर कितना है कर्ज, ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल का क्या होगा असर, जानें क्यों चिंता जता रहे हैं दिग्गज

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का 3.4 ट्रिलियन डॉलर वाला 'वन ब्यूटीफुल बिल' सीनेट में पास हो गया है, लेकिन अर्थशास्त्रियों और मार्केट एक्सपर्ट ने इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बताया है. ब्रिजवाटर के रे डालियो के अनुसार इस बिल से अमेरिकी परिवारों पर औसतन 2.3 लाख डॉलर का कर्ज आएगा.

ट्रंप का 3.4 ट्रिलियन डॉलर वाला 'वन ब्यूटीफुल बिल' सीनेट में पास हो गया है Image Credit: Getty image

One Big Beautiful Bill:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी बिल वन ब्यूटीफुल बिल कल 4 जुलाई को सीनेट में पास हो गया. इस बिल के पास हो जाने के बाद अनुमान है कि इसको लागू करने के लिए 3.4 ट्रिलियन खर्च करने पडे़ेंगे, जिससे अमेरिका का फिस्कल डेफिसिट बढ़ेगा. इस बिल की ट्रंप भले ही तारीफ कर रहे हों, लेकिन अमेरिका में इसको भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सीनेट में ही यह बहुत करीबी अंतर से पास हुआ है. अब इसको लेकर अमेरिका में अर्थशास्त्री चिंता जाहिर कर रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि अगर इसको जल्द नहीं रोका गया तो यह अमेरिकी परिवारों और ग्लोबल इकोनॉमी सिस्टम को बड़ी परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर कर सकता है. इस बिल से अमेरिकी परिवारों पर भविष्य में कर्ज बढ़ने की भी संभावना है.

अमेरिकी परिवार पर बढे़गा कर्ज

इस कानून के कारण अगले दस वर्षों में अमेरिका के बजट घाटे में 3.4 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हो सकता है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब देश किसी युद्ध, महामारी या आर्थिक मंदी से नहीं गुजर रहा है. डालियो का कहना है कि सालाना खर्च 7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा जबकि सरकार की आमदनी सिर्फ 5 ट्रिलियन के आसपास रहेगी. इससे हर अमेरिकी परिवार पर औसतन 2 लाख 30 हजार डॉलर का कर्ज होगा.

अमेरिकी परिवारों पर कितना कर्ज

रे डालियो के मुताबिक, अमेरिकी परिवारों पर औसतन कर्ज का बोझ लगभग 2 लाख 30 हजार डॉलर प्रति परिवार है. यह आंकड़ा अमेरिका के कुल राष्ट्रीय कर्ज को सभी परिवारों में बांटकर निकाला गया है. 2025 की स्थिति में अमेरिका का कुल राष्ट्रीय कर्ज देश की कुल जीडीपी के लगभग 100 फीसदी के बराबर है, जबकि यह कर्ज सरकार की सालाना आमदनी से करीब 6 गुना ज्यादा है. डालियो के अनुसार अगर मौजूदा नीति जारी रही तो 2035 तक यह स्थिति और गंभीर हो सकती है. उस समय तक राष्ट्रीय कर्ज देश की जीडीपी के 130 फीसदी तक पहुंच सकता है और प्रति परिवार कर्ज का बोझ 4 लाख 25 हजार डॉलर तक बढ़ सकता है. इन आंकड़ों से साफ है कि अमेरिका की मौजूदा वित्तीय नीति अगर समय रहते नहीं बदली गई, तो आम अमेरिकी परिवारों और अर्थव्यवस्था दोनों पर भारी दबाव बन सकता है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप प्रशासन का सख्त रुख, 1 अगस्त से लागू होगा टैरिफ, भारत समेत कई देश पर 10-70% तक लगेगा चार्ज

Moody’s और वॉल स्ट्रीट का डर

Moody’s की रिपोर्ट के अनुसार 2035 तक अमेरिका का बजट घाटा 9 फीसदी तक पहुंच सकता है और कुल कर्ज जीडीपी के 130 फीसदी से ज्यादा हो सकता है. वॉल स्ट्रीट जर्नल का कहना है कि यह पहला मौका है जब अमेरिका बिना किसी आपात स्थिति के इतना बड़ा उधार ले रहा है. अर्थशास्त्री केन रोगॉफ ने चेताया कि भविष्य में अगर कोई वास्तविक संकट आया तो अमेरिका के पास उससे निपटने की कोई आर्थिक गुंजाइश नहीं बचेगी.

Latest Stories

ट्रंप प्रशासन का सख्त रुख, 1 अगस्त से लागू होगा टैरिफ, भारत समेत कई देश पर 10-70% तक लगेगा चार्ज

एक-दो नहीं… अमेरिका में एक साथ 5 नौकरियां कर रहा था ये भारतीय इंजीनियर, रोजाना कमा रहा था 2.5 लाख रुपए!

रेयर अर्थ पर चीन की बादशाहत तोड़ेंगे भारत समेत ये तीन देश, मिलकर बनाया सॉलिड प्लान, जमीन में छिपा है बड़ा खजाना

ट्रंप ने वियतनाम के साथ ट्रेड डील का किया ऐलान, देना होगा 20% टैरिफ, US प्रोडक्‍ट पर नहीं लगेगा टैक्‍स

भारत-चीन सहित रूस के साथ कारोबार करने वाले देशों पर 500 फीसदी टैरिफ चाहते हैं ट्रंप, बिल को दिया समर्थन

ट्रंप से भिड़े मस्क! गिरा Tesla का शेयर, 1 दिन में 1 लाख करोड़ की चपत, छिन सकती है सब्सिडी; क्या है मामला?