Apple को पछाड़ फिर से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी Nvidia, भारत की GDP से ज्यादा है मार्केट कैप
ग्राफिक कार्ड और एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया फिर से दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. शुक्रवार को एनवीडिया ने एपल को पछाड़कर फिर से यह मुकाम हासिल किया.
एपल लंबे समय तक दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही है. लेकिन, इस साल में यह तीसरी बार है, जब एनवीडिया ने एपल को इस रेस में पीछे छोड़ा है. सबसे पहले इस साल जून में एनवीडिया ने एपल को पटखनी देकर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी होने का तमगा हासिल किया था. इसके बाद इसी महीने 15 अक्टूबर को भी कुछ समय के लिए एनवीडिया का मार्केट कैप एपल से ज्यादा रहा. अब शुक्रवार 25 अक्टूबर को फिर से कंपनी ने एपल को पछाड़ा है.
कितना है कंपनी का मार्केट कैप
शुक्रवार को एनवीडिया का मार्केट कैप 3.53 लाख करोड़ डॉलर पार कर गया. वहीं, एपल का मार्केट कैप फिलहाल 3.52 लाख करोड़ डॉलर है. साल 2023 के जीडीपी आंकड़ों से तुलना करें, तो एनवीडिया का मार्केट कैप भारती की जीडीपी 3.38 लाख करोड़ डॉलर से भी ज्यादा हो गया है. इस तरह फिलहाल दुनिया में सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं, जिनकी जीडीपी एनवीडिया के मार्केट कैप से ज्यादा है.
एक साल में 243% रिटर्न
एनवीडिया के शेयर एक साल में 243.14% का रिटर्न दे चुके हैं. 25 अक्टूबर, 2023 को एनवीडिया के शेयर की कीमत 41.78 डॉलर थी, जो अब बढ़कर 143.36 डॉलर हो गई है. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर की कीमत में 16% से ज्यादा का उछाल आ चुका है. पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर प्राइस में 2700 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है.
निवेशकों के उत्साह का कारण
कंपनी शुरुआत में कंप्यूटर ग्राफिक कार्ड बनाती थी. लेकिन, बिटकॉइन माइनिंग और एआई आने के बाद कंपनी ने चिप निर्माण शुरू किया. फिलहाल, एनवीडिया एआई मॉड्यूल को चलाने में सक्षम चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. खासतौर पर दुनिया की सबसे बड़ी एआई कंपनी ओपन एआई भी एनवीडिया की क्लाइंट है. ओपन एआई के जीपीटी-4 के फाउंडेशन मॉड्यूल के लिए एनवीडिया के चिपसैट का ही इस्तेमाल किया गया है.
अभी क्यों आ रहा उछाल
कंपनी की भारत में दस्तक, ओपन एआई की तरफ से नए फंड जुटाने दो बड़े कारण हैं, जिन्हें लेकर निवेशक एनवीडिया को लेकर उत्साहित हैं. इसी वजह से ट्रेड अलर्ट के आंकड़ों के मुताबिक एनवीडिया के भारी लाभ में आने की संभावनओं को देखते हुए निवेशकों ने इसके स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई है. खासतौर पर ऑप्शन ट्रेडर्स ने कंपनी के शेयरों में रिकॉर्ड कारोबार किया है. अगस्त एनवीडिया ने 32.5 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया था. वहीं अब अनुमान है कि अगली तिमाही में कंपनी का राजस्व बढ़कर 32.90 अरब डॉलर हो सकता है.