पाकिस्तान में हाहाकार! दुकानों पर टूटे लोग, जमा कर रहे एक महीने का राशन; बंकरों की ओर भाग रहे नागरिक
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान के लाहौर शहर में लोग डरे हुए हैं. स्कूल बंद हैं. लोग खाना, गैस सिलेंडर और दवाइयां जमा कर रहे हैं. रॉयटर्स से बात करते हुए लाहौर की अरूषा रमीज ने कहा, "मैंने एक महीने का सामान जमा किया, जैसे आटा, चाय, तेल और दाल." दवा दुकानों पर भीड़ है.
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ड्रोन और तोपों से हमले हो रहे हैं. यह 30 साल में सबसे खराब लड़ाई है. यह सब तब शुरू हुआ जब भारत ने पाकिस्तान में कुछ जगहों पर जवाबी कार्रवाई किया. भारत ने कहा कि ये जगहें आतंकवादी शिविर थे. यह हमला पिछले महीने कश्मीर में हिंदू पर्यटकों पर हुए हमले का जवाब था.
एक महीने का राशन कर रहे जमा
पाकिस्तान के लाहौर शहर में लोग डरे हुए हैं. स्कूल बंद हैं. लोग खाना, गैस सिलेंडर और दवाइयां जमा कर रहे हैं. रॉयटर्स से बात करते हुए लाहौर की अरूषा रमीज ने कहा, “मैंने एक महीने का सामान जमा किया, जैसे आटा, चाय, तेल और दाल.” दवा दुकानों पर भीड़ है. लोग पेरासिटामोल, एंटी-एलर्जी और डायबिटीज की दवाइयां खरीद रहे हैं. फूडपांडा ऐप पर किराने के ऑर्डर बढ़ गए हैं. सरकार ने दुकानदारों को कीमतें न बढ़ाने की चेतावनी दी है.
POK में हालात और बुरे
सीमा के पास गांवों में लोग अपने परिवार को सुरक्षित जगहों पर भेज रहे हैं. POK में हालात और बुरे हैं. भारत के उरी जिले में भी रात को गोले गिरे. इससे कई घर टूट गए. लोग रात में बंकरों में छिप रहे हैं. बशीर अहमद ने कहा, “हमने इतनी भयानक गोलाबारी कभी नहीं देखी. ज्यादातर लोग गांव छोड़कर भाग गए. पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया.
इतना बचा है स्टॉक
पाकिस्तान की रोजाना कच्चे तेल की खपत 0.25 मिलियन बैरल है. इसमें 78 फीसदी आयात होता है और मात्र 22 दिन का इमरजेंसी रिजर्व है. वहीं गेहूं उत्पादन 2025-26 में 27.5 मिलियन टन होगा. पाक के पास 323 दिनों का गेहूं का स्टॉक है. बात अगर चावल की करें तो इसका स्टॉक मात्र 487 दिनों का है. मक्का उत्पादन 96 लाख टन है.इसकी खपत 91 लाख टन है. सिर्फ 480 दिन का स्टॉक बचा है.
Latest Stories
समुद्र के नीचे चीन का गोल्ड जैकपॉट! 3900 टन से ज्यादा रिजर्व, दुनिया के सबसे बड़े प्रोड्यूसर की दावेदारी और मजबूत
UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी
UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में बाढ़ जैसे हालात, उड़ानों पर पड़ा असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
