भारतीय विदेश में कितना ले जा सकते हैं कैश, जान लीजिए दुबई-अमेरिका-बैंकाक-लंदन के लिए नियम

दुनिया भर के कई देश विदेश यात्रा के दौरान यात्रियों को जरूरत से अधिक नकदी ले जाने पर रोक लगाता हैं. ये रोक आम तौर पर कैश फ्लो को रेगुलेट करने, मनी लॉन्ड्रिंग जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगाई जाती हैं. ऐसे में आपके मन में भी सवाल आता होगा की आखिर कितना कैश ले जाने पर कार्रवाई नहीं होगी. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते है.

विदेश यात्रा के दौरान कितना नकदी ले जा सकते है Image Credit: canva

भारतीयों में विदेश यात्रा का क्रेज बढ़ता जा रहा है. ऐसे में विदेश यात्रा करने से पहले कुछ चीजें जो आपको पता होनी चाहिए. सबसे अहम नियम यह है कि कितना कैश विदेश ले जा सकते है. अगर आप तय सीमा से अधिक कैश ले जा रहे तो आप गिरफ्तार भी हो सकते है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते है.

दुनिया भर के कई देश विदेश यात्रा के दौरान यात्रियों को जरूरत से अधिक नकदी ले जाने के लिए लिमिट तय करते है. ये लिमिट आम तौर पर कैश फ्लो को रेगुलेट करने, मनी लॉन्ड्रिंग जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगाई जाती हैं. कैश के अमाउंट की संख्या एक गंतव्य से दूसरे गंतव्य तक अलग-अलग होती हैं.

यात्री आमतौर पर विदेश में अपनी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर जैसे ऑप्शन को पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते है. ऐसे में आइए जानते है कि यात्रा के दौरान किस देश में कितनी राशि ले जा सकते है.

फ्रांस

फ्रांस आने वाले यात्रियों को 10,000 यूरो से कम बिना घोषणा के लाई जा सकती है. हालांकि, लेन-देन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस सीमा से अधिक राशि की घोषणा पहले ही करनी होगी.
स्पेन

स्पेन यात्रियों को बिना घोषणा के 10,000 यूरो से कम की राशि ले जाने की अनुमति देता है. स्पेन द्वारा Financial irregularities को रोकने के लिए बड़ी नकदी की आवाजाही पर निगरानी रखी जाती है.
इटली

इटली ने यात्रियों को सीमा से अधिक नकदी ले जाने पर रोक लगा दिया है. यह सीमा EUR 10,000 से कम निर्धारित की गई है. ऐसे में EUR 10,000 (लगभग 8,50,000 रुपए) से अधिक कैश ले जाते है तो आप पर कार्रवाई हो सकती है.
अमेरिका

भारत से अमेरिका जाने वालों की तादाद अधिक है. अगर आप भी अमेरिका की यात्रा कर रहे है तो 3,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,40,000 रुपए) ले अधिक नहीं ले जा सकते है. इससे अधिक अमाउंट चेक, फॉरेक्स कार्ड या बैंक ट्रांसफर के रूप में ले जाई जा सकती है.
कनाडा

कनाडा की यात्रा करने वाले लोग कनाडाई डॉलर या विदेशी मुद्रा में CAN 10,000 ले जा सकते है. उससे अधिक ले जाने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले सूचित करना होगा.
थाईलैंड

थाईलैंड ने मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए देश में यात्रियों द्वारा लायी जा सकने वाली नकदी की मात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है. थाईलैंड में आप THB 50,000 से जा सकते है.
UK

यूनाइटेड किंगडम में यात्रियों के लिए 10,000 pounds की नकद सीमा लागू होती है. यदि आप इस सीमा से अधिक राशि ले जा रहे हैं, तो आपको प्रवेश के समय इसकी जानकारी देनी होगी.
जर्मनी और दुबई

जर्मनी में नकदी की सीमा 10,000 यूरो से कम निर्धारित की गई है. वहीं दुबई में भी नकदी ले जाने की सीमा निर्धारित की गई है, जो 100,000 यूएई दिरहम है. यदि आप इस सीमा से अधिक राशि ले जा रहे हैं, तो आपको इसकी जानकारी देना अनिवार्य है.