चीन को जाने वाली AI चिप्स पर ट्रंप का बड़ा फैसला, Nvidia और AMD पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनिंदा एडवांस AI चिप्स पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है. इसमें Nvidia की H200 और AMD की MI325Xचिप शामिल हैं. ये चिप्स चीन को बेची जानी थीं. सरकार का कहना है कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी सप्लाई पर निर्भरता कम करने के लिए लिया गया है.
AI chip tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एडवांस कंप्यूटर चिप्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप शासन कुछ खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप्स पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा. इसमें Nvidia की H200 और AMD की MI325X चिप शामिल हैं. ये वही चिप्स हैं जिन्हें Nvidia चीन को बेचने की योजना बना रही थी. इस फैसले से अमेरिका को रिवेन्यू मिलेगा और कुछ शर्तों के साथ चीन को बिक्री भी संभव होगी. सरकार का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है.
चुनिंदा AI चिप्स पर ही लगेगा टैरिफ
व्हाइट हाउस के अनुसार टैरिफ केवल हाई एंड चिप्स पर लागू होगा और अभी ज्यादातर विदेशी सेमीकंडक्टर इसके दायरे में नहीं आएंगे. हालांकि प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आगे और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. सरकार का मानना है कि अमेरिका अपनी जरूरत की बहुत कम चिप्स खुद बनाता है. विदेशी सप्लाई चेन पर ज्यादा निर्भरता को आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा है.
किन चिप्स पर असर और किन पर नहीं
यह टैरिफ Nvidia की H200 और AMD की MI325X चिप पर लागू होगा जो ताइवान में बनती हैं. कंपनियों को इन चिप्स को चीन में बेचने से पहले 25 फीसदी टैरिफ देना होगा. वहीं अमेरिका में टेक सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए आने वाली चिप्स इस फैसले से बाहर रहेंगी. अमेरिकी डेटा सेंटर और सरकारी यूज के लिए इस्तेमाल होने वाली चिप्स पर भी यह टैरिफ लागू नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- ट्रम्प के क्रिप्टो बिजनेस का नया ठिकाना बनेगा PAK, इस्लामाबाद में हुई डील, भारत को लेकर क्या बोले जेक सुलिवन
Nvidia ने फैसले का किया स्वागत
Nvidia ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है. कंपनी का कहना है कि इससे अमेरिकी इंडस्ट्री को ग्लोबल कंपटीशन में बने रहने में मदद मिलेगी. सरकार की मंजूरी के बाद कुछ चीनी ग्राहकों को चिप्स बेची जा सकेंगी. इसके लिए हर डील की अलग-अलग जांच होगी और कंपनियों को यह साबित करना होगा कि इससे अमेरिकी ग्राहकों और सुरक्षा हितों को कोई नुकसान नहीं होगा.
लगातार धमकी दे रहे थे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप पिछले कई महीनों से सेमीकंडक्टर सेक्टर पर सख्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दे रहे थे. पिछले साल के अंत में उन्होंने कहा था कि वह कंपनियों पर काफी भारी टैरिफ लगा सकते हैं. एक समय पर उन्होंने यहां तक संकेत दिया था कि जो कंपनियां अपना प्रोडक्शन अमेरिका नहीं लाएंगी, उन पर 100 फीसदी तक टैरिफ लगाया जा सकता है.
Latest Stories
ट्रम्प के क्रिप्टो बिजनेस का नया ठिकाना बनेगा PAK, इस्लामाबाद में हुई डील, भारत को लेकर क्या बोले जेक सुलिवन
अमेरिका 75 देशों के नागरिकों के लिए वीजा प्रोसेसिंग रोकेगा, 21 जनवरी से लागू होगी रोक
टैरिफ केस में अगर ट्रंप को लगा झटका तो दूसरे देशों की चुप रहने में है भलाई, जानें एक्सपर्ट क्यों कह रहे हैं ऐसा
