ये है दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा, टेक ऑफ के महज 90 सेकंड में ही मंजिल पर होती है लैंड
आपने सुना होगा कि हवाई यात्रा थकाऊ होती है. बहुत समय लगता है. हम आपको आज ऐसी हवाई यात्रा के बारे में बताएंगे, जो सिर्फ 90 सेकंड में आपको गंतव्य तक पहुंचा देगी. आइए जानते हैं कहां और कौन सी है वह हवाई यात्रा.

दुनिया में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकास बहुत तेजी के साथ हो रहा है. जैसे-जैसे लोगों की जरूरतें बढ़ रही हैं. वैसे-वैसे ही टेक्नोलॉजी भी अपने कदम बढ़ा रही है. इसी का एक उदाहरण स्कॉटलैंड से सामने आया है. यहां के ऑर्कनी द्वीपसमूह में दो द्वीपों वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे को बीच की हवाई यात्रा है, जिसे मंजिल तक पहुंचने में मात्र 90 सेकंड का समय लगता है. यह दुनिया की अब तक सबसे कम समय में गंतव्य तक पहुंचने वाली उड़ान है.
हवाई यात्राओं को लंबी दूरी को कम समय के लिए जाना है. हवाई यात्राओं से लोग अक्सर देश-विदेश मतलब की लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. मगर स्कॉटलैंड के इस द्वीप में महज 2.7 किलोमीटर की दूरी के लिए हवाई यात्रा की सुविधा है. यहां पर्यटक 90 सेकंड में ही हवाई यात्रा और शानदार नजारों का लुत्फ उठाते हैं. यह हवाई यात्रा तीन एयरपोर्ट्स को आपस में जोड़ती है, जिनमें वेस्ट्रे एयरपोर्ट, पापा वेस्ट्रे एयरपोर्ट और किर्कवाल एयरपोर्ट शामिल हैं. एयरलाइन हवाई यात्रा के लिए ब्रिटन-नॉर्मन BN2B-26 विमान का उपयोग करती है.
एक बार में 10 लोग बैठ सकते हैं
यह हवाई यात्रा वेस्ट्रे एयरपोर्ट से शुरू होती है. इसमें 10 लोग एक बार में उड़ान भर सकते हैं. विमान वेस्ट्रे एयरपोर्ट से उड़ान भर के पानी और हरियाली से घिरे द्वीपों के ऊपर से महज 90 सेकंड में गंतव्य तक पहुंचता है. यह उड़ान प्रतिदिन संचालित की जाती है. इससे लोग अपने निजी कामों को निपटाने के लिए इधर से उधर आते जाते हैं.
डॉक्टर और टीचरों को होता है फायदा
यह उड़ान प्रतिदिन होती है. तो इससे रोज पापा वेस्ट्रे जाने वाले लोगों को सुविधा होती है. इसमें डॉक्टर और शिक्षकों को काफी मदद मिलती है. इसके साथ ही स्टूडेंट और पर्यटक भी इस शानदार सुविधा का लुत्फ उठाते हैं. यह हवाई सेवा 1967 से चल रही है.
Latest Stories

पाकिस्तान के पास कितने दिनों का दाना-पानी और तेल… युद्ध खिंचा तो भूखे मरेंगे लोग!

इन सीक्रेट जगहों पर पाकिस्तान ने छुपा रखें है अपने परमाणु हथियार, हर पल रखता है कड़ी निगरानी

अब भीख मांग रहा है पाकिस्तान, दोस्तों से लगाई कर्ज की गुहार, भारत की जवाबी कार्रवाई से खजाना खाली
