पाकिस्तान के 6 शहरों में ड्रोन अटैक, लाहौर-कराची समेत इन इलाकों में सिलसिलेवार धमाके

पाकिस्तान के लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, घोटकी और कराची में ड्रोन हमले का दावा किया गया है.धमाकों के बाद पाकिस्तान में दहशत है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमले किसने किए. इससे पहले 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 पाक ठिकानों पर हमला किया था. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के कारण भारत में कई सीमावर्ती एयरपोर्ट्स पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

पाकिस्तान के लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, घोटकी और कराची में ड्रोन से हमला हुआ है.

Drone attack Pakistan cities: पाकिस्तान के 6 शहरों में 12 जगहों पर ड्रोन अटैक हुआ है. ये शहर लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, घोटकी, उमरकोट और कराची है. हमलों के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी का माहौल है. हालांकि यह साफ नहीं है कि इन हमलों को अंजाम किसने दिया है. TV9 भारतवर्ष के रिपोर्ट के मुताबिक, 8 मई को सुबह से ही पाकिस्तान के कई शहरों से धमाकों की खबरें आ रही है. इससे पहले 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. इस ऑपरेशन के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. पाकिस्तान की संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका के चलते भारत ने सीमा से सटे कई एयरपोर्ट्स पर उड़ानें रद्द कर दी हैं.

कई जगहों से धमाकों की खबर

TV9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के 12 इलाकों से धमाकों की खबरें सामने आई हैं, जिनमें सियालकोट, उमरकोट सहित कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं. इन धमाकों के बाद पूरे देश में अफरातफरी का माहौल बन गया है. कई हमले पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर हुए हैं. कुछ खबरों में दावा किया गया है कि कई इलाकों को पाकिस्तानी सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-भारत के एक्‍शन से थर्राया पाकिस्‍तान, नहीं उड़ेंगी कॉमर्शियल फ्लाइट्स, लाहौर और इस्लामाबाद एयरपोर्ट बंद

भारत ने चलाया ‘ऑपरेशन सिंदूर’

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई को भारत ने पाकिस्तान के लाहौर, बहावलपुर समेत 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारत ने इस ऑपरेशन की जानकारी अरब देशों समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय समुदायों को भी दी है. पाकिस्तान की ओर से बदले की धमकी के जवाब में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने स्पष्ट किया है कि यदि पाकिस्तान कोई जवाबी कार्रवाई करता है, तो भारत फिर से कठोर कदम उठाएगा.