गाजा सीजफायर के बाद जेलेंस्की की जगी उम्मीदें, ट्रंप को बधाई देते हुए यूक्रेन युद्ध खत्म करने की भी लगाई गुहार
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत कर गाजा में हुए शांति समझौते की सराहना की और यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने ट्रंप को रूसी हमलों से प्रभावित यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे की स्थिति बताई और एयर डिफेंस को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. जेलेंस्की ने कहा कि यदि गाजा युद्ध रोका जा सकता है तो यूक्रेन संघर्ष भी समाप्त हो सकता है.
Zelensky Trump talk: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की. इस दौरान उन्होंने ट्रंप को गाजा में दो साल से चल रहे इजराइल-हमास युद्ध को रोकने के लिए हुए शांति समझौते पर बधाई दी. जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ अपनी बातचीत को “पॉजेटिव और प्रोडक्टिव” बताया और उनसे यूक्रेन में भी शांति स्थापित करने का आग्रह किया.
एक्स पर दी जानकारी
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने X पर लिखा, “मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की, जो बहुत ही पॉजेटिव और प्रोडक्टिव रही. मैंने @POTUS (President Donald J. Trump) को उनकी सफलता और मध्य पूर्व समझौते के लिए बधाई दी, जो एक उत्कृष्ट उपलब्धि है.
अगर एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो निश्चित रूप से अन्य युद्ध भी रोके जा सकते हैं, जिसमें रूसी युद्ध भी शामिल है.” यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने ट्रंप को अपने देश के एनर्जी, बुनियादी ढांचे पर रूसी हमलों के बारे में जानकारी दी और कीव को समर्थन देने की उनकी इच्छा की सराहना की.
एयर डिफेंस मजबूत करने पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा, “हमने अपनी एयर डिफेंस को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की, साथ ही उन ठोस समझौतों पर भी बात की जिन पर हम इसे सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. हमें वास्तव में मजबूत बनाने के लिए अच्छे विकल्प और ठोस विचार मौजूद हैं.”
जेलेंस्की ने दोहराया कि रूस को वार्ता की मेज पर आने और फरवरी 2022 से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की इच्छा दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा, “वास्तविक कूटनीति में शामिल होने के लिए रूसी पक्ष को तत्परता दिखानी होगी, यह शक्ति के माध्यम से ही संभव है.” राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद कहते हुए उन्होंने अपनी बात समाप्त की.
इजरायल-फिलिस्तीन में मनाई जा रही खुशी
जेलेंस्की का यह बयान इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा गुरुवार को संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर करने और फिलिस्तीनी कैदियों के बदले इजरायली बंधकों को रिहा करने के बाद आया है. यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा में दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की पहल का पहला चरण है, जिसने मध्य पूर्व को उथल-पुथल कर दिया था.
इस समझौते की घोषणा के बाद इजरायल और फिलिस्तीनियों ने समान रूप से खुशी मनाई. यह दो साल के युद्ध को समाप्त करने की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा कदम है, जिसमें 67,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. साथ ही, 7 अक्टूबर 2023 को लड़ाई शुरू करने वाले घातक हमलों में हमास द्वारा पकड़े गए बंधकों की रिहाई भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: अगले सप्ताह मार्केट में दिखेगा धमाकेदार एक्शन, TCS, RIL, HDFC बैंक समेत इन कंपनियों पर रहेगी नजर; जानें क्यों