दिवाली से पहले किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये? जानें किसे मिलेगी PM किसान की 21वीं किस्त और कौन होगा बाहर!

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी हो चुकी है, जबकि 21वीं किस्त के लिए किसान इंतजार कर रहे हैं. कई राज्यों में अगली किस्त सरकार की ओर से किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या 21वीं किस्त दिवाली से पहले आएगी या फिर बाद में. इसके साथ ही यह भी जानें कि इस योजना के लाभार्थी अपना नाम कैसे देख सकते हैं ताकि उन्हें पता चले कि वे इस योजना का लाभ पाने के पात्र हैं या नहीं.

पीएम किसान योजना Image Credit: AI generated

PM Kisan Installment: दिवाली नजदीक है और किसानों के चेहरों पर उम्मीद की नई चमक दिखाई दे रही है. इस बार त्योहार से पहले किसानों के खातों में सरकार की तरफ से खुशखबरी आने वाली है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त को लेकर. किसानों में उत्सुकता बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार जल्द ही 2,000 रुपये की अगली किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, इस बार कुछ किसानों को यह रकम नहीं मिलेगी आइए जानते हैं क्यों और कब आएगी यह दिवाली बोनस जैसी किस्त.

क्या है पीएम किसान योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए की थी. इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जो तीन किस्तों में उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजी जाती है. हर चार महीने में यह किस्त जारी होती है ताकि किसानों को खेती-किसानी के खर्च में मदद मिल सके.

20वीं किस्त अगस्त में हुई थी जारी

पिछली यानी 20वीं किस्त अगस्त 2025 में दी गई थी. सामान्यतः सरकार हर चार महीने के अंतराल पर राशि ट्रांसफर करती है. दिलचस्प बात यह है कि कुछ राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को यह राशि पहले ही मिल चुकी है. 7 अक्टूबर को सरकार ने भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इन राज्यों के 8.5 लाख से अधिक किसानों को पहले ही राहत देते हुए 170 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी कर दी है.

हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई ऑफिशियल तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि दिवाली से पहले किसानों के खाते में यह राशि आ सकती है यानी अक्टूबर 2025 के आखिरी तक या दिवाली से ठीक पहले 2,000 रुपये की किस्त जारी हो सकती है.

इन किसानों को नहीं मिलेगी 21वीं किस्त

केंद्र सरकार ने साफ किया है कि जिन किसानों के दस्तावेज अधूरे हैं, उन्हें इस बार किस्त नहीं दी जाएगी. अगर किसी किसान ने e-KYC पूरी नहीं की, आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया है. IFSC कोड गलत दर्ज है या बैंक अकाउंट बंद है, तो उनके खाते में राशि नहीं आएगी. इसके अलावा, जिन किसानों की पर्सनल डेटा मेल नहीं खाती, उनके पेमेंट को भी रोक दिया जाएगा.

अपना नाम लिस्ट में कैसे जांचें?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थी सूची (Beneficiary List) में है या नहीं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें,

इसे भी पढ़ें- अब नहीं मंगानी पड़ेगी विदेशी दाल, शुरू हुई ‘मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेज’ योजना; 2031 तक 40% बढ़ेगा उत्पादन

Latest Stories

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की 35,440 करोड़ की योजना, 100 जिलों में कृषि सुधार का लक्ष्य; लोन फैसिलिटी बढ़ाने पर फोकस

अब नहीं मंगानी पड़ेगी विदेशी दाल, शुरू हुई ‘मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेज’ योजना; 2031 तक 40% बढ़ेगा उत्पादन

सरकार ने जारी किया PM-KISAN की 21वीं किस्त, बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के किसानों को भेजा ₹171 करोड़

ये हैं दुनिया की 5 सबसे फेमस हीलिंग हनी, नेचुरल मेडिसिन का करती है काम; खरीदते समय ऐसे करें पहचान

गेहूं, सरसों समेत इन फसलों का बढ़ा MSP, केंद्रीय कैबिनेट ने लगाई मुहर; जानें क्या है नया रेट

न मिले नौकरी तो 1 एकड़ में लगाएं पॉली हाउस, सालाना होगी 10 लाख से अधिक कमाई, जानें कितना आता है खर्च