गेहूं, सरसों समेत इन फसलों का बढ़ा MSP, केंद्रीय कैबिनेट ने लगाई मुहर; जानें क्या है नया रेट

मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए 2026-27 सीजन की प्रमुख रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCEA बैठक में MSP हाइक पर मुहर लगी है. सबसे अधिक बढ़ोतरी कुसुम (600 रुपये प्रति क्विंटल) पर की गई है. इसके अलावा गेहूं समेत अन्य रबी फसलों के MSP रेट में भी इजाफा हुआ है.

MSP रेट Image Credit: Freepik/Canva

MSP Rate Hike 2026: सरकार ने किसानों को उनकी फसलों का बेहतर दाम दिलाने के लिए आने वाले सीजन (2026-27) की मुख्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने इस MSP बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कुसुम (600 रुपये प्रति क्विंटल) और मसूर (300 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए की गई है. इसके अलावा अन्य फसलों के MSP रेट में भी इजाफा किया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन फसलों पर कितना MSP बढ़ा है और नया रेट क्या है.

2026-27 के रबी फसलों के लिए MSP

फसल का नामMSP 2026-27 (₹/क्विंटल)उत्पादन लागत (₹/क्विंटल)लागत पर मार्जिन (% में)MSP 2025-26 (₹/क्विंटल)MSP वृद्धि (₹/क्विंटल)
गेहूँ2,5851,2391092,425160
जौ2,1501,361581,980170
चना5,8753,699595,650225
मसूर7,0003,705896,700300
रेपसीड व सरसों6,2003,210935,950250
कुसुम6,5404,360505,940600

किसानों को 84,263 करोड़ रुपये भुगतान का अनुमान

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रबी सीजन 2026-27 के दौरान अनुमानित खरीद 297 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रस्तावित MSP के तहत किसानों को भुगतान की जाने वाली राशि 84,263 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

उन्होंने कहा, “रबी सीजन 2026-27 के दौरान अनुमानित खरीद 297 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है और प्रस्तावित MSP पर किसानों को भुगतान की जाने वाली राशि 84,263 करोड़ रुपये है.” इसके अलावा, दालों के लिए आत्मनिर्भरता मिशन को भी मंजूरी दी गई है, जिसके लिए 11,440 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और यह छह वर्षों तक चलेगा.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, 3 फीसदी बढ़ा DA; मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी

इस मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी है. सरकार ने 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी है. साथ ही मंत्रिमंडल ने “वंदे मातरम” गीत की 150वीं वर्षगांठ मनाने को भी मंजूरी दी. कैबिनेट ने बायोमेडिकल रिसर्च करियर प्रोग्राम के तीसरे चरण को भी मंजूरी दी, जिसके तहत 401 रिसर्चर्स को 6 वर्षों में सहायता प्रदान की जाएगी. इस पर 1,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया

इसके अलावा, महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से प्रभावी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.” इस निर्णय से लगभग 1.15 करोड़ केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

Latest Stories

न मिले नौकरी तो 1 एकड़ में लगाएं पॉली हाउस, सालाना होगी 10 लाख से अधिक कमाई, जानें कितना आता है खर्च

बाढ़ प्रभावित 3 राज्यों को बड़ी राहत, PM-Kisan की 21वीं किस्त जारी; 27 लाख किसानों को 540 करोड़ रुपये ट्रांसफर

केंद्र का किसानों को प्री-दिवाली गिफ्ट! इन राज्यों में MSP पर होगी दलहन-तिलहन की खरीद, 13,890 करोड़ होंगे खर्च

हरियाणा के किसानो को दिवाली का तोहफा, तय तारीख से पहले धान की खरीद शुरू, लाडवा अनाज मंडी से हुआ शुभारंभ

अनाज उत्पादन लक्ष्य से ऊपर जाने की उम्मीद, 171.39 मिलियन टन से ज्यादा होगा खरीफ फसल, एग्रीकल्चर कमिश्नर का बयान

ट्रैक्टर, फर्टिलाइजर, समेत इन एग्री आइटम पर 22 सितंबर से इतना लगेगा GST, खरीदारी से पहले देख लें सारे रेट