किसानों के लिए बड़े काम की है ये सरकारी स्‍कीम, बिजनेस के लिए मिलेंगे 15 लाख रुपए

पीएम किसान एफपीओ योजना के तहत किसानों को खेती से जुड़े बिजनेस के लिए सरकार से आर्थिक मदद दी जाती है.

किसानों को सीधा फायदा होगा. Image Credit: tv9

PM Kisan FPO Scheme: किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और देश में खेती किसानी को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्र सरकार एक खास योजना चला रही है, जिसका नाम पीएम किसान एफपीओ योजना (PM Kisan FPO Scheme) है. इस स्‍कीम के तहत किसानों को खेती से जुड़े बिजनेस के लिए सरकार से आर्थिक मदद दी जाती है. जिसके तहत वे 15 लाख रुपए तक पा सकते हैं. तो क्‍या है ये योजना और कैसे करें आवेदन यहां देखें पूरी प्रक्रिया.

फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO) का करना होगा गठन

किसानों के लिए चलाई जा रही इस सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए उन्‍हें एक संगठन यानी कृषि कंपनी बनानी होगी, जिसमें 11 किसानों का होना जरूरी है. किसानों के इस समूह को (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन) (FPO/FPC) को खेती-किसानी संबंधित बिजनेस सेटअप के लिए 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस योजना के जरिए सरकार कृषि सेक्टर को आगे बढ़ाना चाहती है. एफपीओ संगठनों को सरकार की ओर से वह सभी फायदे दिए जाएंगे जो एक कंपनी को मिलते हैं. इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि 3 सालों में दी जाएगी.

योजना के लिए कैसे करें आवदेन?

FPO योजना के फायदे

1- इस योजना के तहत संगठनों से जुड़े किसानों को अपनी फसल के लिए बाजार मिलेगा. साथ ही उनके लिए खाद, बीज, दवाई और कृषि उपकरण जैसा जरूरी सामान खरीदना बेहद आसान होगा.

2- इसके अलावा इससे किसान बिचौलियों से मुक्त हो जाएंगे. जिससे उन्‍हें अपनी फसल के लिए अच्छा रेट मिलेगा.