UP के किसान सरसों की बंपर उपज के लिए ऐसे तैयार करें खेत, केवल इन किस्मों का करें बुवाई
सरसों की किस्मों का चयन करने से पहले किसानों को खेत की अच्छी तरह से जुताई करनी चाहिए. फिर मिट्टी को भुरभुरी करने के लिए पाटा चलाकर खेत को समतल कर लें. क्योंकि भुरभुरी मिट्टी में पानी धारण करने की शक्ति अधिक होती है. वहीं, समतल खेत होने से किसानों को फसल की सिंचाई करने में भी आसानी होती है.

उत्तर प्रदेश में धान की कटाई करने के साथ-साथ किसानों ने सरसों की बुवाई शुरू कर दी है. लेकिन बहुत से ऐसे किसान हैं, जो अभी तक सरसों की किस्मों का चयन नहीं कर पाए हैं. वे अजमंजस में हैं कि सरसों की किन किस्मों की बुवाई करे, जिससे बंपर पैदावार मिले. लेकिन अब ऐसे किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम सरसों की ऐसी किस्मों के बारे में बताएंगे, जिसकी बुवाई करने पर किसानों की बेहतर उपज मिलेगी. बस इसके लिए उन्हें नीचे बताए गए खेत तैयार करने की वैज्ञानिक विधि को अपनाना होगा.
एक्सपर्ट के मुताबिक, सरसों की किस्मों का चयन करने से पहले किसानों को खेत की अच्छी तरह से जुताई करनी चाहिए. फिर मिट्टी को भुरभुरी करने के लिए पाटा चलाकर खेत को समतल कर लें. क्योंकि भुरभुरी मिट्टी में पानी धारण करने की शक्ति अधिक होती है. वहीं, समतल खेत होने से किसानों को फसल की सिंचाई करने में भी आसानी होती है. साथ ही खेत में जल निकासी की भी अच्छी तरह से व्यवस्था कर लें. क्योंकि जलभराव होने पर फसलों को नुकसान पहुंचता है. इससे सरसों की जड़े सड़ने लगती हैं.
ये हैं सरसों की उन्नत किस्में
खास बात यह है कि रासायनिक उर्वरक के साथ-साथ किसान खेत में गोबर की खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे फसल को प्रयाप्त मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं, जो फसल की पैदावार बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं. एक्सपर्ट की माने तो किसान सरसों की किस्म पूसा गोल्ड, पीएम 32,आर एच 749, वरुणा, गिरिराज और माया की बुवाई कर सकते हैं. ये सरसों की उन्नत किस्में हैं. ये किस्में कम समय में तैयार हो जाती हैं.
इस तरह उठाएं सब्सिडी का लाभ
वहीं, बरेली जिले में किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी पर सरसों के बीज दिए जा रहे हैं. इसके लिए किसानों को राजकीय कृषि केंद्र से बीज खरीदना पड़ेगा. खास बात यह है कि राजकीय कृषि केंद्र पर किसानों को 2 किलो किट में सरसों के बीज फ्री में दिए जा रहे हैं. अगर आप सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको बीज खरीदते समय अपने साथ कुछ कागजात लेकर जाना होगा, जिसमें आधार कार्ड और खतौनी शामिल है.
Latest Stories

पीएम मोदी 10 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2000 रुपये की किस्त, ऐसे लोगों का अटक सकता है पैसा

भारत में चीनी उत्पादन में दिख सकती है बड़ी छलांग, ISMA ने लगाया अनुमान; किसानों और व्यापारियों को होगा फायदा

कैबिनेट ने PMKSY के लिए मंजूर की 1,920 करोड़ की अतिरिक्त राशि, फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा
