खरीदना चाहते हैं कार तो थोड़ा करें इंतजार! अगले 3 महीनों में लॉन्च होने वाली हैं 10 नई कार, लिस्ट में Tata-Maruti शामिल

अगले तीन महीनों में ये 10 नई कारें भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर हाई-परफॉर्मेंस सेडान और छोटी एसयूवी तक, हर सेगमेंट में कुछ नया है. ये कारें स्टाइल, टेक्नोलॉजी, और परफॉर्मेंस का शानदार मिश्रण लेकर आ रही हैं.

कार (रिप्रेजेंटेटिव इमेज) Image Credit: Money 9

Upcoming Car: इस साल का त्योहारी सीजन भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए शानदार साबित हो रहा है. त्योहारों की मांग और हाल ही में GST में बदलाव के कारण कारों की बिक्री में तेजी नजर आ रही है. कार कंपनियों ने नए मॉडल लॉन्च करने में जोर दिया. पिछले कुछ हफ्तों में फेसलिफ्ट थार, नई बोलेरो और अपडेटेड नियो जैसी कारें बाजार में आईं. आइए, अगले तीन महीनों में लॉन्च होने वाली 10 नई कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं. ये कारें इलेक्ट्रिक ईवी, सेडान और छोटी SUV हैं.

स्कोडा ऑक्टाविया आरएस (Skoda Octavia RS)

स्कोडा इंडिया 17 अक्टूबर को नई ऑक्टाविया आरएस लॉन्च करेगी. यह एक पावरफूल सेडान है. इसकी पहली 100 गाड़ियां (सीबीयू इम्पोर्ट) पहले ही बुक हो चुकी हैं. इसकी कीमत 50-55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. यह कार 2.0-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 265 हॉर्सपावर और 370 एनएम टॉर्क देता है. यह 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ आएगी. यह कार 0-100 किमी/घंटा सिर्फ 6.4 सेकंड में पहुंच सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है. इसमें स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम भी होगा. यह इसे और भी खास बनाएगा.

टाटा सिएरा ईवी (Tata Sierra EV)

टाटा मोटर्स जल्द ही सिएरा ईवी लॉन्च करने वाली है. यह कार इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल दोनों वेरिएंट में आएगी, लेकिन ईवी पहले लॉन्च होगी. यह टाटा की नई एक्टिव ईवी प्लेटफॉर्म पर बनेगी. इसका डिजाइन आधुनिक होगा. इसमें LED हेडलाइट्स, बड़े पहिए, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और बंद ग्रिल होगी. इसमें ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कई शानदार फीचर्स होंगे. यह 65 kWh और 75 kWh बैटरी पैक के साथ आएगी. यह एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक की रेंज दे सकती है.

टाटा हैरियर पेट्रोल (Tata Harrier Petrol)

टाटा हैरियर अभी सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही इसका पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च करेगी. नया 1.5-लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन 168 हॉर्सपावर और 280 एनएम टॉर्क देगा. यह इंजन डीजल की तुलना में थोड़ा कम टॉर्क देगा. अगले कुछ महीनों में यह कार लॉन्च होगी और इसका मुकाबला ह्युंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा से होगा.

टाटा सफारी पेट्रोल (Tata Safari Petrol)

हैरियर पेट्रोल के बाद टाटा सफारी में भी यही 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन आएगा. इससे सफारी की कीमत कम होगी और यह ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करेगी.

मारुति सुजुकी ईविटारा (Maruti Suzuki e-vitara)

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, ई-विटारा, दिसंबर में लॉन्च करेगी. यह कार ऑटो एक्सपो में दिखाई गई थी. यह नई हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर बनेगी. इसमें दो बैटरी ऑप्शन होंगे- 49 kWh और 61 kWh. छोटी बैटरी में सिंगल मोटर होगी, जो 149 हॉर्सपावर और 189 एनएम टॉर्क देगी. बड़ी बैटरी में सिंगल और डुअल मोटर ऑप्शन होंगे. सिंगल मोटर वाला 61 kWh वेरिएंट 171 हॉर्सपावर देगा. 49 kWh बैटरी 344 किमी और 61 kWh बैटरी 426 किमी की रेंज देगी. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच टचस्क्रीन, और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स होंगे.

नई ह्युंडई वेन्यू (New Hyundai Venue)

ह्युंडई वेन्यू का नया जेनरेशन 4 नवंबर, 2025 को लॉन्च होगा. इसमें क्रेटा जैसा डिजाइन होगा. नई वेन्यू में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स होंगे. इंजन और ट्रांसमिशन मौजूदा मॉडल जैसे ही रहेंगे.

टाटा पंच फेसलिफ्ट (Tata Punch Facelift)

टाटा पंच का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द लॉन्च होगा. इसमें नए हेडलैंप, कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स, रियर वाइपर, और शार्क फिन एंटीना जैसे बदलाव होंगे. केबिन में नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स होंगे. यह 1.2-लीटर पेट्रोल (88 हॉर्सपावर) और CNG (73 हॉर्सपावर) इंजन के साथ आएगी. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी होंगे.

महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)

महिंद्रा XUV 3XO पर आधारित एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. यह XUV 400 ईवी की जगह लेगी. इसमें स्प्लिट हेडलैंप, सी-शेप्ड LED DRL, और समान बंपर डिजाइन होगा. इसमें लेवल 2 एडीएएस, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन एसी, क्रूज कंट्रोल, और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स होंगे. यह दो बैटरी पैक- 34.5 kWh और 39.4 kWh के साथ आएगी. बड़ा बैटरी पैक 456 किमी की रेंज देगा.

एमजी मेजेस्टर (MG Majestor)

MG मोटर टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए मेजेस्टर लॉन्च करेगी. यह ग्लोस्टर के साथ बिकेगी और त्योहारी सीजन में लॉन्च होगी. इसमें बड़ा ग्रिल, वर्टिकल एलईडी हेडलैंप, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स, और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स होंगे. केबिन में 12.3-इंच टचस्क्रीन, लेवल 2 एडीएएस, 360-डिग्री कैमरा, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे. यह ग्लोस्टर वाला 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन इस्तेमाल करेगी और इसकी कीमत ग्लोस्टर से ज्यादा होगी.

मिनी कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यू (MINI Countryman JCW)

मिनी 14 अक्टूबर, 2025 को कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यू (जॉन कूपर वर्क्स) लॉन्च करेगी. यह 2.0-लीटर ट्विनपावर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 312 हॉर्सपावर और 400 एनएम टॉर्क देता है. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम होगा. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.

कार का नामसेग्मेंटलॉन्च की तारीखपावरट्रेन/रेंजअनुमानित कीमत
स्कोडा ऑक्टाविया आरएसहाई परफॉर्मेंस सेडान17 अक्टूबर, 2025265 हॉर्सपावर, 370 एनएम टॉर्क, फ्रंट-व्हील ड्राइव50-55 लाख रुपये
टाटा सिएरा ईवीइलेक्ट्रिक एसयूवीत्योहारी सीजन, 202565/75 kWh बैटरी, 500 किमी रेंजजानकारी नहीं
टाटा हैरियर पेट्रोलएसयूवीअगले कुछ महीने168 हॉर्सपावर, 280 एनएम टॉर्कजानकारी नहीं
टाटा सफारी पेट्रोलएसयूवीहैरियर के बाद168 हॉर्सपावर, 280 एनएम टॉर्कजानकारी नहीं
मारुति ईविटाराइलेक्ट्रिक एसयूवीदिसंबर, 202549/61 kWh बैटरी, 344-426 किमी रेंजजानकारी नहीं
ह्युंडई वेन्यू (नई)सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी4 नवंबर, 2025मौजूदा पेट्रोल/डीजल इंजनजानकारी नहीं
टाटा पंच फेसलिफ्टमाइक्रो एसयूवीजल्द लॉन्च1.2L पेट्रोल/सीएनजी, 88/73 हॉर्सपावरजानकारी नहीं
महिंद्रा XUV 3XO ईवीइलेक्ट्रिक एसयूवीजल्द लॉन्च34.5/39.4 kWh बैटरी, 456 किमी रेंजजानकारी नहीं
एमजी मेजेस्टरप्रीमियम एसयूवीत्योहारी सीजन, 20252.0L ट्विन-टर्बो डीजलग्लोस्टर से ज्यादा
मिनी कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यूपरफॉर्मेंस एसयूवी14 अक्टूबर, 2025312 हॉर्सपावर, 400 एनएम टॉर्कजानकारी नहीं

ये भी पढ़े: क्या पब्लिक होगी TATA Sons? कंपनी के IPO पर फिर शुरू हुई हलचल; ट्रस्ट मेंबर के फैसलों से मिल रहे ये संकेत