इटली पहुंची भारत की ‘Hero’ बाइक! शेयर बाजार में भी कंपनी को मिली रफ्तार; जानें क्या है इनकी रणनीति

भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी अब यूरोप में नई राहें तलाश रही है. कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है जो न सिर्फ उसकी ग्लोबल मौजूदगी को मजबूत करेगा बल्कि भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए भी गौरव का कारण बनेगा. जानिए कौन-सा देश बना Hero की नई मंजिल.

हिरो मोटोकॉर्प के शेयर Image Credit: FreePik

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp ने यूरोप के बड़े बाजार इटली में अपने एंट्री की घोषणा की है. कंपनी ने इटली में अपने प्रोडक्ट के वितरण के लिए Pelpi International के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत कंपनी Xpulse 200 4V, Xpulse 200 4V Pro और Hunk 440 मॉडल इटली में पेश करेगी. यह कदम Hero MotoCorp की अंतरराष्ट्रीय विस्तार यात्रा का एक अहम पड़ाव माना जा रहा है.

इटली में विस्तार

कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजय भान ने पीटीआई के हवाले से कहा कि “इटली, जहां दोपहिया वाहन ट्रेडिशन की गहरी जड़ें हैं, वहां एंट्री करना Hero MotoCorp के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. हमारा उद्देश्य वैश्विक स्तर पर स्मार्ट मोबिलिटी समाधान पेश करना है, जो विभिन्न राइड ऑप्शन को ध्यान में रखे.”

शुरुआत में डिस्ट्रीब्यूशन बड़े शहरों में 36 डीलरों के माध्यम से किया जाएगा, जो धीरे-धीरे बढ़कर 54 डीलरों तक जाएगा. Pelpi International, जो इटली का एक प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर है, देशभर में 160 से अधिक डीलरों के नेटवर्क के जरिए बिक्री, सेवा और पार्ट्स उपलब्ध कराता है. Pelpi International के मैनेजिंग डायरेक्टर सेजरे गली ने कहा कि Hero MotoCorp का प्रोडक्ट क्वालिटी और पांच साल की वारंटी उनके लिए भरोसे का कारण है. उन्होंने बताया कि Hunk 440 और Xpulse 200 इटली के प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Hero MotoCorp की बाजार में स्थिति

Hero MotoCorp, पहले Hero Honda के नाम से जाना जाता था, भारत की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों में से एक है. 1984 में Honda, Japan के साथ तकनीकी साझेदारी के तहत इसकी शुरुआत हुई थी. 2011 में Honda ने अपना 26 फीसदी शेयर मुंजल परिवार को बेचकर ज्वाइंट वेंचर तोड़ा और कंपनी का नाम Hero MotoCorp कर दिया गया.

आज Hero MotoCorp दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. भारत में इसका मोटरसाइकिल बाजार में हिस्सा 48% और दोपहिया सेगमेंट में 34% है. कंपनी के पास Splendor, Passion, Glamour जैसी मजबूत बाइक ब्रांड और Pleasure, Maestro जैसी स्कूटर ब्रांड्स हैं.

यह भी पढ़ें: इस PSU का धमाकेदार एक्सपेंशन प्लान शुरू, अब मुनाफे की सुनामी लाएगा शेयर; एक्सपर्ट्स ने भी लगा दिया ‘BUY’ ठप्पा

शेयर बाजार में हल्की तेजी

इस खबर के प्रभाव में Hero MotoCorp के शेयर बीएसई पर 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 5559 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. मौजूदा वक्त में इसका मार्केट कैप 1,10,031 करोड़ रुपये है. वहीं अगर कंपनी के साल भर के हाई और लो की बात करें तो यह क्रमश: 5,659 रुपये और 3,344 रुपये प्रति शेयर है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.