भारत में लॉन्च हुई BMW की लग्जरी कार, कंपनी ने पेश किया Z4 एडिशन; कीमत 96.90 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में Z4 का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 96.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. माना जा रहा है कि यह BMW Z4 को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ खरीदने का आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि चर्चाएं हैं कि इसके बाद मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प बंद कर दिया जाएगा. इस मॉडल की डिजाइन भी काफी आकर्षक और दमदार है.

बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में Z4 का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है Image Credit: money9live.com

2025 BMW Z4 Pure Impulse Edition: जर्मन लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारतीय बाजार में एक और दमदार मॉडल लॉन्च किया है. कंपनी ने Z4 का 2025 एडिशन भारत में पेश किया है, जिसे Pure Impulse Edition नाम दिया गया है. इस मॉडल में पहली बार मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. हालांकि, यह संभवतः Z4 सीरीज का आखिरी मॉडल हो सकता है, क्योंकि अफवाहें हैं कि BMW इस मॉडल को बंद करने की योजना बना रही है.

2025 BMW Z4 Pure Impulse Edition: क्या है खास

यह भी पढ़ें: कैसे चेक करें अपनी कार का इंजन ऑयल लेवल? जानें- कब खराब होने का होता है खतरा

2025 BMW Z4 Pure Impulse Edition: पावर और परफॉर्मेंस

इस वेरिएंट में BMW का फेमस 3.0-लीटर B58 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन पहले से ही BMW की M परफॉर्मेंस कारों में इस्तेमाल हो चुका है और अपनी रिफाइन्मेंट व परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.

2025 BMW Z4 Pure Impulse Edition: कीमत

भारत में इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है:

किसके लिए है बेहतर

2025 BMW Z4 Pure Impulse Edition उन भारतीय कार प्रेमियों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के शौकीन हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह भारत में Z4 के मैनुअल गियरबॉक्स खरीदने का आखिरी मौका हो सकता है. साथ ही, अगर आप एक पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस-फोकस्ड कार की तलाश में हैं, तो यह मॉडल आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है.