ये कर्जमुक्‍त छुटकू कंपनी 5:40 रेशियो में बांटेगी बोनस शेयर, बोर्ड से मिली मंजूरी, फिर भी फिसला शेयर

पेनी स्‍टॉक Jonjua Overseas चर्चाओं में है. कंपनी बोनस शेयर बांटने जा रही है. इसके लिए 18 दिसंबर को कंपनी के बोर्ड ने इसे मंजूरी दी है. इसके बावजूद गुरुवार को इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली. शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़क गए, तो आखिर क्‍या है गिरावट की वजह, क्‍यों टूटा निवेशकों का भरोसा आइए जानते हैं.

penny stock Jonjua Overseas Image Credit: money9 live

Debt free stock bonus share: छुटकू स्‍टॉक Jonjua Overseas Limited आजकल फोकस में है. दरअसल कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने वाली है. इसके लिए 18 दिसंबर, गुरुवार को बोर्ड ने मंजूरी भी दे दी. मगर इस खुशखबरी के बावजूद शेयर में बिकवाली देखने को मिली. यह करीब 7% गिरकर ₹7.85 पर ट्रेड करता नजर आया. जबकि बाद में ये और गिरकर 7.69 रुपये पर बंद हुआ.

कितने बोनस शेयर होंगे जारी?

कंपनी की ओर से बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. यह बोनस इश्यू 5:40 के रेशियो में होगा. यानी रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के 40 शेयर होंगे, उन्हें ₹10 फेस वैल्यू के 5 फुली पेड इक्विटी शेयर अतिरिक्त मिलेंगे.

इक्विटी कैपिटल में होगा इजाफा

बोनस इश्यू के बाद Jonjua Overseas की पेड-अप इक्विटी कैपिटल लगभग ₹24.25 करोड़ से बढ़कर ₹27.28 करोड़ हो जाएगी. कंपनी कुल 30,30,844 नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. यह इश्यू फ्री रिजर्व्स से किया जाएगा, जिसमें सिक्योरिटीज प्रीमियम और रिटेन्ड अर्निंग्स शामिल हैं, जिनकी कुल राशि करीब ₹3.03 करोड़ है.

कब होगा जारी?

कंपनी के मुताबिक यह बोनस इश्यू बोर्ड की मंजूरी की तारीख से दो महीने के भीतर पूरा किया जाएगा. इसकी अनुमानित तारीख 18 फरवरी 2026 रखी गई है, जो नियामकीय और शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगी.

पिछले प्रदर्शन ने बढ़ाई चिंता

10 रुपये से सस्‍ते शेयर Jonjua Overseas का पिछला प्रदर्शन निवेशकों के लिए चिंताजनक रहा है. ये एक साल में करीब 21% का नेगेटिव रिटर्न दे चुका है. वहीं पिछले एक महीने में इसमें लगभग 6% की गिरावट देखने को मिली है. यही वजह है कि बोनस जैसी पॉजिटिव खबर के बावजूद निवेशकों का भरोसा पूरी तरह लौटता नजर नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ें: डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो के ये 2 स्‍टॉक्‍स निकले नगीने, कराई कमाई, जानें 5 साल में कैसा रहा मुनाफे का ग्राफ

फाइनेंशियल्स में सुधार

कंपनी के हालिया नतीजों पर नजर डालें तो Jonjua Overseas ने ऑपरेशंस से होने वाली आय में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. H1 FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹2.82 करोड़ था, जो H1 FY26 में बढ़कर ₹3.31 करोड़ हो गया, यानी सालाना आधार पर 17% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली. इसी दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹0.87 करोड़ से बढ़कर ₹1.11 करोड़ हो गया, जो करीब 28% की YoY ग्रोथ को दर्शाता है. Ticker finology के मुताबिक इसने पिछले तीन वर्षों में 15.01% की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी लगभग पूरी तरह से कर्जमुक्‍त है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.