भारत में लॉन्च हुई BMW की लग्जरी कार, कंपनी ने पेश किया Z4 एडिशन; कीमत 96.90 लाख रुपये
बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में Z4 का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 96.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. माना जा रहा है कि यह BMW Z4 को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ खरीदने का आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि चर्चाएं हैं कि इसके बाद मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प बंद कर दिया जाएगा. इस मॉडल की डिजाइन भी काफी आकर्षक और दमदार है.

2025 BMW Z4 Pure Impulse Edition: जर्मन लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारतीय बाजार में एक और दमदार मॉडल लॉन्च किया है. कंपनी ने Z4 का 2025 एडिशन भारत में पेश किया है, जिसे Pure Impulse Edition नाम दिया गया है. इस मॉडल में पहली बार मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. हालांकि, यह संभवतः Z4 सीरीज का आखिरी मॉडल हो सकता है, क्योंकि अफवाहें हैं कि BMW इस मॉडल को बंद करने की योजना बना रही है.
2025 BMW Z4 Pure Impulse Edition: क्या है खास
- मैनुअल गियरबॉक्स:पहली बार BMW Z4 को B58 इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में पेश किया गया है. हालांकि, यह वेरिएंट ऑटोमैटिक से 1 लाख रुपये महंगा है.
- स्टैगर्ड व्हील सेटअप: Z4 में अब 19-इंच के फ्रंट और 20-इंच के रियर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
- नए कलर ऑप्शन:Frozen Deep Green और Sanremo Green जैसे एक्सक्लूसिव रंग में उपलब्ध हैं.
- प्रीमियम फीचर्स: Shadowline एक्सटीरियर, रेड ब्रेक कैलिपर्स और Cognac लेदर इंटीरियर अब स्टैंडर्ड फिटमेंट में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कैसे चेक करें अपनी कार का इंजन ऑयल लेवल? जानें- कब खराब होने का होता है खतरा
2025 BMW Z4 Pure Impulse Edition: पावर और परफॉर्मेंस
इस वेरिएंट में BMW का फेमस 3.0-लीटर B58 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन पहले से ही BMW की M परफॉर्मेंस कारों में इस्तेमाल हो चुका है और अपनी रिफाइन्मेंट व परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.

2025 BMW Z4 Pure Impulse Edition: कीमत
भारत में इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है:
- Z4 M40i Pure Impulse Edition (ऑटोमैटिक): 96,90,000 रुपये
- Z4 M40i Pure Impulse Edition (मैनुअल): 97,90,000 रुपये
किसके लिए है बेहतर
2025 BMW Z4 Pure Impulse Edition उन भारतीय कार प्रेमियों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के शौकीन हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह भारत में Z4 के मैनुअल गियरबॉक्स खरीदने का आखिरी मौका हो सकता है. साथ ही, अगर आप एक पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस-फोकस्ड कार की तलाश में हैं, तो यह मॉडल आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है.
Latest Stories

टू-व्हीलर सेगमेंट में धूम मचा रहा Ather, Hero MotoCorp समेत ये हैं टॉप निवेशक; 28 अप्रैल को आ रहा है IPO

26 अप्रैल को नए अवतार में आएगी Hunter 350, जानें क्या होंगे बदलाव; कितनी होगी कीमत

आपको भी है सस्ती कार की तलाश? सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यान
